GHKKPM 7 Maha Twist: शादी से पहले रजत-सवि के बीच लगेगी रोमांस की चिंगारी, आशका की बेवकूफी पर सिर पकड़ेगा अर्श

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 August: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां हल्दी में सवि और रजत रोमांटिक होंगे। वहीं आशका की बेवकूफी अर्श को सिर पकड़ने पर मजबूर करेगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 17 अगस्त को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 August: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 से बाहर हो चुका है। ऐसे में मेकर्स ने इसे लाइन पर लाने के लिए ढेर सारा तड़का लगाने का फैसला किया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सवि और रजत की हल्दी सेरेमनी शुरू होती है, जिसमें लड़के और लड़की वालों के बीच जंग शुरू हो जाती है। वहीं दूसरी ओर आशका हवा में उड़ती है कि सई उसके साथ है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन जबरदस्त मोड़ पर-

02 / 08
Share

दूल्हे संग फूलों वाली हल्दी खेलेगी सवि

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि अपने दूल्हे यानी रजत के साथ फूलों की हल्दी खेलती है। रजत उससे बचने की लाख कोशिश करता है, लेकिन वो सवि से नहीं बच पाता है।​

03 / 08
Share

रोमांस में चूर होंगे सवि-रजत

​शो में दिखाया जाएगा कि रजत संग हल्दी खेलने के चक्कर में सवि गिर जाती है। वहीं रजत भी उसे बचाने के चक्कर में उसपर गिर जाती है। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देख घरवाले भी शर्मा जाते हैं।​

04 / 08
Share

संगीत में लड़केवाले और लड़केवालों के बीच छिड़ेगी जंग

​'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत के संगीत में लड़केवाले और लड़कीवालों के बीच जंग छिड़ेगी। जहां लड़केवाले 'जा चुड़ैल' गाने पर डांस करेंगे, वहीं लड़कीवाले 'नागिन' गाने पर डांस करेंगे।​

05 / 08
Share

सवि की ड्रेस ठीक करने में मदद करेगा रजत

​संगीत के बीच सवि की ड्रेस पर कोल्ड ड्रिंक गिर जाती है। ऐसे में रजत भी उसके साथ-साथ जाता है। सवि रजत से उसकी ड्रेस ठीक करने के लिए कहेगी। वहीं सवि की बैक देखकर रजत शर्मा जाएगा।​

06 / 08
Share

अमन और मृणमय के बीच होगा पैचअप

​रजत और सवि के संगी के बीच अमन और मृणमय भी अपनी दूरियां मिटाने की कोशिश करेंगे। दोनों टेबल के बीच मिलेंगे और अपने गिले-शिकवे भुलाकर रिश्ते को एक और मौका देंगे।​

07 / 08
Share

आशका की करतूतों पर सिर पकड़ेगा अर्श

​आशरा अर्श को बताएगी कि सई अब उसके साथ है। इसके साथ ही वह अर्श से कहेगी कि रजत सवि की शादी स्पॉन्सर कर रहा है। इसपर अर्श समझ जाएगा कि आशका ने बेवकूफी कर दी है रजत और सवि को समझने में।​

08 / 08
Share

सवि का दिल जीत लेगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि आशका सवि को बता देगी कि रजत का बेटा भी है। इसपर सवि नाराज होगी और शादी तोड़ने की बात कहेगी। लेकिन रजत उसे सारी सच्चाई बताएगा।​