GHKKPM 7 Maha Twist: सवि के सामने खुलेगी अर्श के घटिया इरादों की पोल, बीवी के बेस्ट फ्रेंड से कुढ़ेगा रजत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत को सवि के बेस्ट फ्रेंड से जलन होगी। वहीं दूसरी ओर अनुभव रजत को गलत समझकर अर्श से हाथ मिला लेता है।
'गुम है किसी के प्यार में' में 17 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 December, 2024: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस भाविका शर्मा और एक्टर हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो की टीआरपी दुरुस्त करने के लिए मेकर्स हर संभव काम कर रहे हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि को उसके बचपन का दोस्त मिलता है, जिससे उसकी खुशी सातवें आसमान पर होती है। लेकिन सवि का ये बचपन का दोस्त रजत को जरा भी पसंद नहीं आता। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।
सवि के बेस्ट फ्रेंड से जलेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि अपनी बेटी सई को अपने बेस्ट फ्रेंड अनुभव के बारे में बताएगी। वो कहेगी कि हम बचपन में साथ में रामटेक घूमते थे और साथ में वड़ा पाव भी खाते थे। सवि की ये बातें सुनकर रजत भड़क जाएगा और कहेगा कि ये कैसा बेस्ट फ्रेंड है जो अपनी शादीशुदा दोस्त को तोहफे भेज रहा है।
रजत को गलत समझेगा अनुभव
अनुभव के घर एक लड़की जाएगी और उससे कहेगी कि रजत ठक्कर की ओर से आपके लिए तोहफा है। बाद में वो उसे अपने डांस से रिझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अनुभव को ये चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आएंगी। ऐसे में अनुभव रजत को गलत समझेगा और उसे लूजर भी कहेगा।
अर्श से हाथ मिलाएगा अनुभव
अर्श अपनी हरकतों में कामयाब हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर अनुभव, अर्श के साथ बिजनेस डील करेगा और उसे अपने घर आने का भी न्योता देगा। वहीं दूसरी ओर रजत को जैसे ही पता चलेगा कि उसके नाम से किसी ने बेली डांसर अनुभव के पास भेजी थी तो वो समझ जाएगा कि वो कोई और नहीं अर्श है।
सवि को देखते ही उड़ेंगे अनुभव के होश
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत से पार्टी में चलने के लिए कहेगी, लेकिन वो जाने से मना कर देगा और कहेगा कि मुझे बहुत काम है। ऐसे में सवि अकेले ही अनुभव की पार्टी में जाएगी, जहां उसे देखकर अनुभव के होश उड़ जाएंगे। सवि जैसे ही घर में कदम रखेगी, अनुभव उसे रोक देगा और कहेगा कि तू सीधे पैर से घर में कदम रखना।
सवि के सामने खुलेगी अर्श की पोल
अनुभव के घर में सवि अर्श को किसी और के साथ फ्लर्ट करते देख लेगा। बाद में अर्श अनुभव से कहेगा कि मैं सिंगल हूं और बाद में भी सिंगल रहने वाला हूं। शादी की बात केवल खबर ही है और उस लड़की से शादी कौन करेगा, जिसके साथ मैं 6 साल तक लिव-इन में रहा हूं। अर्श की ये बातें सवि सुन लेगी।
रजत संग अपने रिश्ते पर सच उगलेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा, जब अनुभव सवि से कहेगा कि जिंदगी हर किसी को दूसरा मौका नहीं देती है। अनुभव सवि से पूछेगा कि क्या तू रजत से प्यार करती है या नहीं? इसपर सवि कोई जवाब नहीं दे पाएगी। वहीं रजत ये देखकर हैरान होगा।
औंधे मुंह गिरेगा अर्श का घमंड
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुभव अपने उसूलों का पक्का है। आशका के बारे में अर्श के मुंह से भद्दी बातें सुनकर वो उसके साथ डील साइन नहीं करेगा। ये कॉन्ट्रैक्ट फिर से रजत को मिल जाएगा।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited