GHKKPM 7 Maha Twist: खुद को आग में झोंककर सवि को IAS बनाएगा रजत, बेटे का इस्तेमाल कर एक्स के करीब जाएगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत से अपना दर्द बयां करती है। वहीं दूसरी ओर आशका कियान का सहारा लेकर रजत को अपने जाल में फंसाती है।

गुम है किसी के प्यार में में 17 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 17 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसने 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। बीते दिन शो में दिखाई दिया कि अतीत के पन्नों को याद कर सवि बुरी तरह भड़क जाती है। वो सई को तो डांटती है, साथ ही कियान का टैब भी तोड़ देती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें

IAS का एग्जाम देने से मना करेगी सवि
02 / 08

IAS का एग्जाम देने से मना करेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि परेशान होगी और रजत से बताएगी कि पिछली बार जब मैं एग्जाम दे रही थी तब ईशान को गोली लगी थी। सवि कहेगी कि जिन यादों को मैं दफना चुकी थी, वो उस एग्जाम के वक्त मेरे सामने आ जाती हैं।

रजत के साथ बेड शेयर करेगी आशका
03 / 08

रजत के साथ बेड शेयर करेगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका कियान का सहारा लेकर रजत के करीब जाने की कोशिश करेगी। कियान सपने में चौंककर उठेगा और रजत के पास सोने की जिद्द करेगा। बाद में वो रजत से कहेगा कि मुझे आपके और मम्मा, दोनों के साथ सोना है। यहां तक कि कियान दोनों का हाथ भी थामेगा।

सवि के जले पर नमक छिड़केगी आशका
04 / 08

सवि के जले पर नमक छिड़केगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका जानबूझकर रात की बात सवि के सामने उठाएगी। वो कहेगी कि कल तो मैं और कियान बहुत आराम से सोए। लेकिन तुम्हारी आदत गई नहीं। तुम अभी भी सोते वक्त सारा कंबल अपनी तरफ खींच लेते हो। ये बात सुनकर सवि हैरान रह जाएगी।

सवि की खातिर अपनी जान खतरे में डालेगा रजत
05 / 08

सवि की खातिर अपनी जान खतरे में डालेगा रजत

शो में दिखाया जाएगा कि रजत अपने साथ सवि को पहाड़ों के बीच लेकर जाता है। वहां उससे परीक्षा देने के लिए कहता है। लेकिन सवि साफ मना कर देती है और कहती है कि जब मैंने पहले ही मना कर दिया है तो आपको समझ नहीं आता। ऐसे में रजत जाकर एक कुर्सी पर बैठ जाता है और उसके चारों ओर आग लग जाती है।

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist 124
06 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (124)

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist 123
07 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (123)

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist 129
08 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (129)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited