GHKKPM 7 Maha Twist: खुद को आग में झोंककर सवि को IAS बनाएगा रजत, बेटे का इस्तेमाल कर एक्स के करीब जाएगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत से अपना दर्द बयां करती है। वहीं दूसरी ओर आशका कियान का सहारा लेकर रजत को अपने जाल में फंसाती है।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 17 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसने 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। बीते दिन शो में दिखाई दिया कि अतीत के पन्नों को याद कर सवि बुरी तरह भड़क जाती है। वो सई को तो डांटती है, साथ ही कियान का टैब भी तोड़ देती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

IAS का एग्जाम देने से मना करेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि परेशान होगी और रजत से बताएगी कि पिछली बार जब मैं एग्जाम दे रही थी तब ईशान को गोली लगी थी। सवि कहेगी कि जिन यादों को मैं दफना चुकी थी, वो उस एग्जाम के वक्त मेरे सामने आ जाती हैं।

03 / 08
Share

रजत के साथ बेड शेयर करेगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका कियान का सहारा लेकर रजत के करीब जाने की कोशिश करेगी। कियान सपने में चौंककर उठेगा और रजत के पास सोने की जिद्द करेगा। बाद में वो रजत से कहेगा कि मुझे आपके और मम्मा, दोनों के साथ सोना है। यहां तक कि कियान दोनों का हाथ भी थामेगा।

04 / 08
Share

सवि के जले पर नमक छिड़केगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका जानबूझकर रात की बात सवि के सामने उठाएगी। वो कहेगी कि कल तो मैं और कियान बहुत आराम से सोए। लेकिन तुम्हारी आदत गई नहीं। तुम अभी भी सोते वक्त सारा कंबल अपनी तरफ खींच लेते हो। ये बात सुनकर सवि हैरान रह जाएगी।

05 / 08
Share

सवि की खातिर अपनी जान खतरे में डालेगा रजत

शो में दिखाया जाएगा कि रजत अपने साथ सवि को पहाड़ों के बीच लेकर जाता है। वहां उससे परीक्षा देने के लिए कहता है। लेकिन सवि साफ मना कर देती है और कहती है कि जब मैंने पहले ही मना कर दिया है तो आपको समझ नहीं आता। ऐसे में रजत जाकर एक कुर्सी पर बैठ जाता है और उसके चारों ओर आग लग जाती है।

06 / 08
Share

रजत पर तमाचे बरसाएगी सवि

रजत को आग के बीच देख सवि घबरा जाएगी और उससे बाहर आने की जिद्द करती है। लेकिन रजत भी अपनी बात से पीछे नहीं हटता है। रजत की जिद्द के आगे सवि पेपर लिखना स्टार्ट करती है। वहीं जैसे ही आग बुझती है, सवि रजत को जोरदार तमाचे मारती है।

07 / 08
Share

सवि के तमाचों पर भी मुस्कुराएगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत से कहेगी कि आप गधे हो क्या, जो ऐसा करने चले थे। इसपर रजत कहेगा कि तुम्हें मुझे जो कहना है कहो, लेकिन तुमने मेरी बेटी से जो वादा किया है वो निभाना पड़ेगा। तुम्हारे सपने के लिए मैं खुद को आग के दरिया में भी झोंक सकता हूं।

08 / 08
Share

सवि को किनारे करने की कोशिश करेगी आशका

'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि को किनारे करके खुद परिवार का हिस्सा बनने की कोशिश करेगी। जैसे ही रजत के हाथ में चटनी लग जाएगी, आशका उसके पास जाकर खड़ी हो जाएगी। रजत अपना हाथ आशका के कपड़ों में पोछ देगा। वहीं आशका कहेगी कि तुम्हारी पुरानी आदत है, इतनी जल्दी थोड़ी ना जाएगी। ये सब देख सवि को लगेगा कि वो इस परिवार का हिस्सा है भी या नहीं।