GHKKPM 7 Maha Twist: नील के चक्कर में भतीजी को जोरदार तमाचा मारेगा सतीश, तेजस्विनी को ठुकराएगा ऋतुराज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 March, 2025: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि नील तेजस्विनी को गाना गाने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं सतीश, तेजस्विनी को नील के साथ देख लेगा।


'गुम है किसी के प्यार में' में 17 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 17 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो की टीआरपी बीते काफी वक्त से बुरी तरह से गिर गई है, जिसे उठाने के लिए मेकर्स खूब जद्दोजहद कर रहे हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि नील तेजस्विनी से पूछता है कि क्या आपकी जिंदगी में कोई और है, जिसपर तेजस्विनी गुस्से में हां कह देती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।


तेजस्विनी को गाना गाने के लिए कहेगा नील
'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील तेजस्विनी को गाना गाने के लिए कहेगा। वो बोलेगा कि आप अगर गाना गाएंगी तो मुझे अच्छा लगेगा और आपके बाबा का भी यही सपना था।
नील की खातिर सुर छेड़ेगी तेजस्विनी
नील के कहने पर तेजस्विनी मान जाएगी। वो जवाब देगी कि तुम्हारा हम लोगों पर बहुत एहसान है। तुमने मेरी जान बचाई है, वरना आज मैं यहां नहीं होती। नील के कहने पर तेजस्विनी 'सुन रहा है ना तू...' गाएगी, जिससे नील के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
मुक्ता का सामान उठाकर फेंकेगा सतीश
शो में दिखाया जाएगा कि सतीश घर में आकर ड्रामे करने लगेगा। वो मुक्ता को चिल्लाते हुए कहेगा कि लक्ष्मी वहिणी ने सही कहा था, दीमक हैं ये लोग दीमक। अब मैं इन लोगों को इस घर में बर्दाश्त नहीं करूंगा। सतीश गुस्से में मुक्ता और तेजस्विनी का सामान लाकर बाहर फेंक देगा।
लक्ष्मी को बातें सुनाएगी अदिति
तेजस्विनी के घर न लौटने पर लक्ष्मी बुरी-भली बातें कहेगी, साथ ही मुक्ता को भी सुनाएगी। ऐसे में अदिति बोल पड़ेगी कि बस करो आई, अगर आपने फिर से कुछ कहा तो मैं खाना नहीं खाऊंगी। जब से बाबा गए हैं, आप उनके पैसों की वजह से हवा में उड़ रही हो।
तेजस्विनी को मोहित का सपना पूरा करने के लिए कहेगा नील
नील तेजस्विनी से कहेगा कि आपको अपने सिंगिंग करियर का ख्याल करना चाहिए। मोहित काका का भी यही सपना था। उनकी एक भी इच्छा जीते-जी तो पुरी नहीं हुई, लेकिन ये इच्छा आप पूरी कर सकती हो। दोनों बात कर ही रहे होंगे कि तभी सतीश तेजस्विनी को नील के साथ देख लेगा।
तेजस्विनी को थप्पड़ मारेगा सतीश
शो में दिखाया जाएगा कि सतीश तेजस्विनी के घर आते ही उससे सवाल करने लगता है। सतीश तेजस्विनी से पूछता है कि वो कहां गई थी, जिसपर तेजू बताती है कि वो स्कूल गई थी और प्रिंसिपल के बिजी होने की वजह से लेट हो गई। इसपर सतीश को गुस्सा आ जाता है और वो तेजस्विनी को जोरदार थप्पड़ मार देगा।
तेजस्विनी को ठुकराएगा ऋतुराज
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। मुक्ता बार-बार तेजस्विनी पर नील से शादी का दवाब बनाएगी। परेशान होकर तेजस्विनी ऋतुराज से शादी के बारे में पूछेगी। लेकिन ऋतुराज कहेगा कि अभी हमारा करियर सही से शुरु भी नहीं हुआ है और तुम मुझसे शादी की बात कर रही हो। इससे तेजस्विनी का दिल टूट जाएगा।
Top 7 TV Gossips: अब्दु के बाद अब इस स्टार ने लिया 'लाफ्टर शेफ 2' से ब्रेक, नेशनल TV पर फूट-फूटकर रोईं रुबीना
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड
सलमान खान की इस हद से ज्यादा महंगी घड़ी पर दिखे श्री राम और हनुमान, अभिषेक बच्चन भी यही डिजाइन पहने आए थे नजर
IPL से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक, दो दिन में 3 बल्लेबाजों के साथ हो गई कैसी अनहोनी
वो अय्याश राजा जिसने अपनी पत्नियों से भी छिपाए रखा अपना अंधापन, आंखों में सुरमा लगा यूं देते थे धोखा
2Africa Pearls cable: एयरटेल भारत लाया गजब टेक्नोलॉजी, 1 सेकेंड में ट्रांसफर करेगी 100000GB डेटा
Chaitra Navratri Rangoli Designs: इन खूबसूरत रंगोली से करें माता रानी का स्वागत, देखें नवरात्रि की रंगोली के डिजाइन्स और Photos
मिल गया कैची धाम में ट्रैफिक का समाधान, सरकार ने शुरू कर दी ये सुविधा
कल का मौसम 28 March 2025 : झेलने को तैयार रहें 40 डिग्री वाला टॉर्चर, 2 दिन आंधी के साथ बारिश देगी राहत; ओलावृष्टि-वज्रपात का अलर्ट
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI से जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला वापस लेने का किया अनुरोध, दिए ये तर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited