GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ेगी आशका, सवि के चरित्र पर शक करेगा रजत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अनुभव की पार्टी में जाता है, लेकिन सवि की नजरों से बचकर निकल आता है। वहीं आशका अर्श को दूसरी औरत के साथ पकड़ लेती है।
'गुम है किसी के प्यार में' में 18 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने मनोरंजन की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि अर्श डील जीतने के लिए रजत के नाम से अनुभव के घर डांसर भेज देता है। वहीं सवि अपने बेस्ट फ्रेंड के घर पार्टी में जाती है, जहां वो अर्श को रंगे हाथों पकड़ लेती हैं। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें
अनुभव की पार्टी में जाएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत बन ठनकर अनुभव की पार्टी में जाएगा। लेकिन गेट पर ही सवि अनुभव के साथ नजर आ जाएगी, जिसे देख रजत छुप जाएगा। वो पार्टी में अंदर जाने की जगह वापिस घर आ जाएगा। वहीं जब सवि उससे सवाल करेगी तो वो कहेगा कि मैं आइसक्रीम पार्लर गया था।
रजत को अर्श की सच्चाई बताएगी सवि
सवि घर पर आकर रजत को अर्श की सच्चाई बताएगी। वो कहेगी कि मैंने अर्श को पार्टी में देखा और वहां वो किसी और औरत के साथ था। सवि बताएगी कि अर्श को मैंने ये कहते सुना कि वो आशका के साथ शादी करना नहीं चाहता है।
सवि से रजत के बारे में सवाल करेगा अनुभव
शो में दिखाया जाएगा कि अनुभव सवि से सवाल करेगा कि क्या तू रजत से प्यार करती है या नहीं? इसपर सवि बताएगी कि वो अच्छे इंसान हैं। लेकिन अनुभव सवाल पर जोर डालेगा। वहीं सवि कहेगी कि रजत फैमिली मैन हैं और अपने साथ-साथ मेरे परिवार का भी खूब ख्याल रखते हैं।
आशका के सामने अर्श का चिट्ठा खोलेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत आशका से पूछता है कि तुम अर्श से शादी करके खुश तो हो ना। इसपर आशका उसे बोलेगी कि जाहिर सी बात है, मैं उससे प्यार करती हूं। रजत उसे समझाएगा कि हर शादी में सिर्फ प्यार ही जरूरी नहीं होता है। खुद अर्श ने नशे में कई लोगों से कहा है कि वो तुमसे शादी करने में इंटरस्टेड नहीं है।और पढ़ें
अर्श को रंगे हाथों पकड़ेगी आशका
अर्श अपने घर पर रंगरलियां मना रहा होगा। तभी आशका सवि और रजत के साथ वहां पहुंच जाएगी और अर्श को रंगे हाथों पकड़ लेगी। अर्श को किसी औरत के साथ देखकर आशका के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वो अर्श के सामने रोएगी और कहेगी कि तुम्हारे इस घर को मैंने घर बनाया और तुमने ये सिला दिया।
ghkkpm 7 maha twist (275)
ghkkpm 7 maha twist (274)
रूस के टॉप सैन्य अफसरों को चुन-चुन कर मार रहा यूक्रेन, पुतिन को झटके पर झटका
सुनी होगी अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत, चलिए जानते हैं कहां है उस राजा का उल्टा किला
Hina Khan ने कैंसर को मात देकर मनाया जश्न, लजीज खाने और मिरर सेल्फी के साथ एंजॉय की डिनर डेट
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बेहद खास बना देंगे साउथ इंडिया के ये 5 डेस्टिनेशन, गर्लफ्रेंड के साथ आज ही बना लें प्लान
ऑस्ट्रेलिया में सबसे अव्वल बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
Ashwin Retirement: अश्विन के रिटायरमेंट पर कोच गौतम गंभीर सहित इन खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया
ऐसा क्या कह गए जसप्रीत बुमराह, एलन मस्क-सुंदर पिचाई को देना पड़ा रिप्लाई
Elon Musk Net Worth: ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की 'बल्ले-बल्ले', हफ्ते भर में 400 से 500 अरब डॉलर हो गई संपत्ति
YRKKH Spoiler 18 December: परिवार की लड़ाई में पिस जाएगा अभिरा-अरमान का रिश्ता, आठ दिन बाद आएगा बड़ा फैसला
Sonakshi Sinha के रिप्लाई से भीगी बिल्ली बने मुकेश खन्ना, सफाई देते हुए कहा- 'नई पीढ़ी को...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited