GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ेगी आशका, सवि के चरित्र पर शक करेगा रजत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अनुभव की पार्टी में जाता है, लेकिन सवि की नजरों से बचकर निकल आता है। वहीं आशका अर्श को दूसरी औरत के साथ पकड़ लेती है।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 18 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने मनोरंजन की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि अर्श डील जीतने के लिए रजत के नाम से अनुभव के घर डांसर भेज देता है। वहीं सवि अपने बेस्ट फ्रेंड के घर पार्टी में जाती है, जहां वो अर्श को रंगे हाथों पकड़ लेती हैं। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

अनुभव की पार्टी में जाएगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत बन ठनकर अनुभव की पार्टी में जाएगा। लेकिन गेट पर ही सवि अनुभव के साथ नजर आ जाएगी, जिसे देख रजत छुप जाएगा। वो पार्टी में अंदर जाने की जगह वापिस घर आ जाएगा। वहीं जब सवि उससे सवाल करेगी तो वो कहेगा कि मैं आइसक्रीम पार्लर गया था।

03 / 08
Share

रजत को अर्श की सच्चाई बताएगी सवि

सवि घर पर आकर रजत को अर्श की सच्चाई बताएगी। वो कहेगी कि मैंने अर्श को पार्टी में देखा और वहां वो किसी और औरत के साथ था। सवि बताएगी कि अर्श को मैंने ये कहते सुना कि वो आशका के साथ शादी करना नहीं चाहता है।

04 / 08
Share

सवि से रजत के बारे में सवाल करेगा अनुभव

शो में दिखाया जाएगा कि अनुभव सवि से सवाल करेगा कि क्या तू रजत से प्यार करती है या नहीं? इसपर सवि बताएगी कि वो अच्छे इंसान हैं। लेकिन अनुभव सवाल पर जोर डालेगा। वहीं सवि कहेगी कि रजत फैमिली मैन हैं और अपने साथ-साथ मेरे परिवार का भी खूब ख्याल रखते हैं।

05 / 08
Share

आशका के सामने अर्श का चिट्ठा खोलेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत आशका से पूछता है कि तुम अर्श से शादी करके खुश तो हो ना। इसपर आशका उसे बोलेगी कि जाहिर सी बात है, मैं उससे प्यार करती हूं। रजत उसे समझाएगा कि हर शादी में सिर्फ प्यार ही जरूरी नहीं होता है। खुद अर्श ने नशे में कई लोगों से कहा है कि वो तुमसे शादी करने में इंटरस्टेड नहीं है।

06 / 08
Share

अर्श को रंगे हाथों पकड़ेगी आशका

अर्श अपने घर पर रंगरलियां मना रहा होगा। तभी आशका सवि और रजत के साथ वहां पहुंच जाएगी और अर्श को रंगे हाथों पकड़ लेगी। अर्श को किसी औरत के साथ देखकर आशका के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वो अर्श के सामने रोएगी और कहेगी कि तुम्हारे इस घर को मैंने घर बनाया और तुमने ये सिला दिया।

07 / 08
Share

अर्श को बचा लेगा जिगर

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि जिगर ऐन मौके पर वहां पहुंच जाएगा और अर्श के साथ मौजूद लड़की को इंटीरियर डिजाइनर बताएगा। वहीं अर्श भी बोलेगा कि मैं तुम्हें सरप्राइज देना चाहता था। अर्श की बातों के आगे आशका पिघल जाएगी और रजत व सवि को गलत समझेगी।

08 / 08
Share

सवि पर शक करेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि आधीरात को फोन करके अनुभव से मदद मांगेगी। लेकिन रजत के आते ही सवि अपना फोन रख देगी और किनारे चली जाएगी। दूसरी ओर रजत की नजर सवि के फोन पर पड़ेगी, जहां अनुभव का मैसेज नजर आएगा। ये देखकर रजत चिढ़ जाएगा और अपनी बीवी पर शक करेगा।