होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

GHKKPM 7 Maha Twist: तेजस्विनी को बचाने के लिए हीरो की तरह एंट्री मारेगा नील, सरेआम निकालेगा लक्ष्मी की हेकड़ी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 March, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि परिवार के दबाव में मुक्ता भी तेजस्विनी पर हाथ उठाएगी। लोग उससे तरह-तरह के सवाल करेंगे और इसी बीच नील वहां एंट्री करेगा।

गुम है किसी के प्यार में में 18 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट गुम है किसी के प्यार में में 18 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 18 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स खूब जद्दोजहद कर रहे हैं, जिससे इसकी टीआरपी में इजाफा हो सके। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि नील तेजस्विनी से अपने संगीत पर ध्यान देने के लिए कहता है। वहीं जब तेजस्विनी घर आती है तो सतीश उसे जोरदार तमाचा मारता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

तेजस्विनी पर हाथ उठाएगी मुक्ता तेजस्विनी पर हाथ उठाएगी मुक्ता
02 / 08
Share

तेजस्विनी पर हाथ उठाएगी मुक्ता

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सतीश के बाद मुक्ता भी तेजस्विनी पर नाराज होती है। वो झूठ बोलने के लिए तेजस्विनी को तमाचा मारती है और सवाल करती है। लेकिन लक्ष्मी उनके बीच में आग लगाने का मौका नहीं छोड़ती।

03 / 08
Share

तेजस्विनी का साथ देगी जूही

जूही की मां तेजस्विनी से सवाल करती है कि वो अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकती है। दूसरी ओर प्राजकता जूही से नील को फोन कर सच पूछने के लिए कहती है। इसपर जूही, तेजस्विनी का साथ देते हुए कहती है कि नील कोई छोटे बच्चे नहीं हैं। अगर गलती तेजस्विनी ताई की है तो नील की भी है।

04 / 08
Share

तेजस्विनी का साथ देगा नील

तेजस्विनी पर सतीश नाराजगी जाहिर कर ही रहा होगा कि तभी वहां नील आ जाएगा। वो सबके सामने बोल देगा कि तेजस्विनी को उसने मिलने के लिए बुलाया था। नील अपने ससुरालवालों पर गुस्सा होते हुए बोलेगा कि इस घर का जो माहौल अभी मैंने देखा है वो मुझे बहुत बुरा लगा है। अगर मोहित काका जिंदा होते तो वो तेजस्विनी को ऐसे कहीं आने-जाने के लिए नहीं रोकते।

05 / 08
Share

नील को तेजस्विनी को ताई बोलने के लिए लक्ष्मी

लक्ष्मी सबके सामने नील से कहेगी कि तेजस्विनी जूही की ताई है और इस रिश्ते से आपकी भी ताई लगी। तो इस हिसाब से आपको उसे ताई बोलना चाहिए, नाम नहीं लेना चाहिए। नील जवाब देगा कि जूही से उसका रिश्ता अभी तय हुआ है, जबकि तेजस्विनी से दोस्ती पुरानी है। इसलिए वो तुरंत ताई बोलना नहीं शुरू कर सकता।

06 / 08
Share

वेदांत की स्कूल की जिम्मेदारी उठाएगा नील

नील सबके सामने मुक्ता से बात करने के लिए कहेगा। लेकिन मुक्ता कहेगी कि तुम्हें जो बात करनी है, सामने कर लो। इसपर नील मुक्ता से बोलेगा कि मैं वेदांत की स्कूल की जिम्मेदारी उठाना चाहता हूं। नील झूठ कहेगा कि मोहित ने उसे लोन दिया था, जिसे वो चुकाना चाहता है।

07 / 08
Share

अपनी बेटी से माफी मांगेगी मुक्ता

घर में हुए तमाशे के बाद मुक्ता को अपनी गलती का एहसास होगा। वो तेजस्विनी को खाना देकर बोलेगी कि मैंने जो तेरे साथ किया वो बहुत गलत था। मुक्ता अपनी बेटी से कहेगी कि हम इस घर में और नहीं रह सकते। रोज-रोज के ताने और बुरी बातें सुनकर मैं थक चुकी हूं। जरूरत पड़ेगी तो मैं दूसरे घर में काम कर लूंगी, बच्चों को पढ़ा लूंगी, लेकिन यहां हम नहीं रहेंगे।

08 / 08
Share

ऋतुराज की होगी वापसी

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज अपने अमेरिका वाले टूर से वापिस आता है। तेजस्विनी मुक्ता के दबाव में उससे शादी के बारे में पूछती है, लेकिन ऋतुराज साफ इंकार कर देता है।