GHKKPM 7 Maha Twist: तेजस्विनी को बचाने के लिए हीरो की तरह एंट्री मारेगा नील, सरेआम निकालेगा लक्ष्मी की हेकड़ी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 March, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि परिवार के दबाव में मुक्ता भी तेजस्विनी पर हाथ उठाएगी। लोग उससे तरह-तरह के सवाल करेंगे और इसी बीच नील वहां एंट्री करेगा।


'गुम है किसी के प्यार में' में 18 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स खूब जद्दोजहद कर रहे हैं, जिससे इसकी टीआरपी में इजाफा हो सके। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि नील तेजस्विनी से अपने संगीत पर ध्यान देने के लिए कहता है। वहीं जब तेजस्विनी घर आती है तो सतीश उसे जोरदार तमाचा मारता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।


तेजस्विनी पर हाथ उठाएगी मुक्ता
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सतीश के बाद मुक्ता भी तेजस्विनी पर नाराज होती है। वो झूठ बोलने के लिए तेजस्विनी को तमाचा मारती है और सवाल करती है। लेकिन लक्ष्मी उनके बीच में आग लगाने का मौका नहीं छोड़ती।
तेजस्विनी का साथ देगी जूही
जूही की मां तेजस्विनी से सवाल करती है कि वो अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकती है। दूसरी ओर प्राजकता जूही से नील को फोन कर सच पूछने के लिए कहती है। इसपर जूही, तेजस्विनी का साथ देते हुए कहती है कि नील कोई छोटे बच्चे नहीं हैं। अगर गलती तेजस्विनी ताई की है तो नील की भी है।
तेजस्विनी का साथ देगा नील
तेजस्विनी पर सतीश नाराजगी जाहिर कर ही रहा होगा कि तभी वहां नील आ जाएगा। वो सबके सामने बोल देगा कि तेजस्विनी को उसने मिलने के लिए बुलाया था। नील अपने ससुरालवालों पर गुस्सा होते हुए बोलेगा कि इस घर का जो माहौल अभी मैंने देखा है वो मुझे बहुत बुरा लगा है। अगर मोहित काका जिंदा होते तो वो तेजस्विनी को ऐसे कहीं आने-जाने के लिए नहीं रोकते।
नील को तेजस्विनी को ताई बोलने के लिए लक्ष्मी
लक्ष्मी सबके सामने नील से कहेगी कि तेजस्विनी जूही की ताई है और इस रिश्ते से आपकी भी ताई लगी। तो इस हिसाब से आपको उसे ताई बोलना चाहिए, नाम नहीं लेना चाहिए। नील जवाब देगा कि जूही से उसका रिश्ता अभी तय हुआ है, जबकि तेजस्विनी से दोस्ती पुरानी है। इसलिए वो तुरंत ताई बोलना नहीं शुरू कर सकता।
वेदांत की स्कूल की जिम्मेदारी उठाएगा नील
नील सबके सामने मुक्ता से बात करने के लिए कहेगा। लेकिन मुक्ता कहेगी कि तुम्हें जो बात करनी है, सामने कर लो। इसपर नील मुक्ता से बोलेगा कि मैं वेदांत की स्कूल की जिम्मेदारी उठाना चाहता हूं। नील झूठ कहेगा कि मोहित ने उसे लोन दिया था, जिसे वो चुकाना चाहता है।
अपनी बेटी से माफी मांगेगी मुक्ता
घर में हुए तमाशे के बाद मुक्ता को अपनी गलती का एहसास होगा। वो तेजस्विनी को खाना देकर बोलेगी कि मैंने जो तेरे साथ किया वो बहुत गलत था। मुक्ता अपनी बेटी से कहेगी कि हम इस घर में और नहीं रह सकते। रोज-रोज के ताने और बुरी बातें सुनकर मैं थक चुकी हूं। जरूरत पड़ेगी तो मैं दूसरे घर में काम कर लूंगी, बच्चों को पढ़ा लूंगी, लेकिन यहां हम नहीं रहेंगे।
ऋतुराज की होगी वापसी
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज अपने अमेरिका वाले टूर से वापिस आता है। तेजस्विनी मुक्ता के दबाव में उससे शादी के बारे में पूछती है, लेकिन ऋतुराज साफ इंकार कर देता है।
छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी
गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य
Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'
3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज
Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र
सोने के दाम नई ऊंचाई पर: नया सोना खरीदें या जो है उसे बेच दें? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
KKR vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
चीन को जवाब देने की तैयारी, अमेरिका बनाएगा छठवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन नाम होगा F-47, ट्रंप ने की घोषणा
पाकिस्तान को भारत ने लगाई लताड़, पड़ोसी देश में भगोड़े जाकिर नाइक को मिली 'शरण'; जानें सारा विवाद
UP Ka Mausam: यूपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज तेज झोंकेदार हवाओं के साथ होगी बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited