GHKKPM 7 Maha Twist: रजत-सवि के हाथों बेवकूफ बन बौखलाएगी आशका, फेरों से पहले ही टूट जाएगा रिश्ता
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 19 August: स्टार प्लस के धाकड़ शो 'गुम है किसी के प्यार में' में दिलचस्प मोड़ आने वाला है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि रजत और सवि के हाथों बेवकूफ बनने के बाद आशका का पारा सातवें आसमान पर होगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 19 अगस्त को आएंगे ये महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 19 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सालों से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। 'गुम है किसी के प्यार में' रजत और सवि के फेरों में कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। दोनों की शादी को लेकर परिवार के साथ-साथ फैंस में भी एक्साइटमेंट है। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि आशका संगीत के बीच सवि के पास पहुंचती है। वहां वो सई का दिया हुआ मग देखती है, जिससे उसका दिल टूट जाता है। बाद में उसे पता चलता है कि रजत सवि से शादी कर रहा है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते।
सवि की शादी पर ईशा को आएगी ईशान की याद
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि का सामान समेटते वक्त ईशा और शांतनु को सवि के पास रखा ईशान का सामान मिलेगा। इसे देख ईशा रोने लगेगी और कहेगी कि मुझे आज भी ईशू की याद आती है।
रजत-सवि की शादी से बौखलाएगी आशका
शो में देखने को मिलेगा कि रजत और सवि की शादी से आशका बौखला जाएगी। वो अपने घर पर सामानों की तोड़-फोड़ करेगी और कहेगी कि इन दोनों ने मिलकर मुझे बेवकूफ बनाया है।
आशका की बेवकूफियों से सिर पकड़ेगा अर्श
अर्श को जैसे ही पता चलेगा कि सवि और रजत शादी कर रहे हैं, वो आशका पर बौखला उठेगा। वो उससे कहेगा कि किसी भी तरह ये शादी रोके। वो सई की कस्टडी के लिए भी आशका पर दबाव बनाएगा।
प्लान बी के साथ रजत-सवि की शादी में धावा बोलेगी आशका
अर्श आशका से कहेगा कि अब प्लान बी अपनाने का वक्त आ गया है। बता दें कि आशका फेरों से पहले सवि को बताएगी कि उसका और रजत का एक बेटा भी है, जो इस वक्त हॉस्टल में है।
सवि को दुल्हन बना देख भावुक होंगे ईशा और शांतनु
सवि को दुल्हन बना देख ईशा और शांतनु भाविक हो जाएंगे। ईशा कहेगी कि अब मुझे ये कौन बताएगा कि साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कौन सा पहनूं। वहीं शांतनु भी आंख में आंसु लिये कहेगा कि मेरे परेशान होने पर अब कॉफी कौन लाकर देगा।
फेरों से पहले शादी तोड़ेगी सवि
आशका संग बातचीत के बाद सवि गुस्से में मंडप में आएगी और शादी तोड़ने की बात कहेगी। सवि सबके सामने कहेगी कि वो आशका के साथ कोर्ट में रहेगी। उसकी इस बात से रजत के साथ-साथ भोसले परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
सवि को मनाएगा रजत
आशका की हरकतों के बाद रजत, सवि को मनाने की कोशिश करेगा। वो उसे अपनी जिंदगी का सारा सच बताएगा और सई की खातिर शादी करने के लिए तैयार करेगा। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की शादी होगी या नहीं।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited