GHKKPM 7 Maha Twist: तोहफा मिलते ही पति को प्यार से गले लगाएगी सवि, जलन में जासूस ठक्कर बनेगा रजत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 19 December, 2024: टीवी के चर्चित और धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत का तोहफा सवि को इस कदर पसंद आएगा कि वो उसे गले से लगा लेगी।

गुम है किसी के प्यार में में 19 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 19 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 19 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि आशका अर्श को रंगे हाथों पकड़ लेती है। लेकिन जिगर ऐन मौके पर आकर पूरी कहानी ही बदल देता है। हालांकि शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

रजत को गले से लगाएगी सवि
02 / 08

रजत को गले से लगाएगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि घर के बाहर स्कूटी खड़ी होगी, जिसमें मिर्ची और मोदक वाली कीरिंग लगी होगी। सवि को पहले लगेगा कि अनुभव ये स्कूटी लेकर आया है। लेकिन बाद में सवि को पता चल जाएगा कि ये स्कूटी रजत लेकर आया है और वो उसे थैंक्यू कहते हुए गले से लगा लेती है।

रजत संग प्यार की नई शुरुआत के बारे में सोचेगी सवि
03 / 08

रजत संग प्यार की नई शुरुआत के बारे में सोचेगी सवि

स्कूटी की सवारी के दौरान सवि के मन में रजत का ख्याल आएगा। वो अनुभव की कही बातें सोचेगी कि भगवान ने तुम्हें और रजत को दूसरा चांस दिया है। इसपर सवि कहती है कि क्या सच में हमें दूसरा मौका मिला है। क्या हमें दोबारा प्यार हो सकता है।

सवि की उम्मीदों पर पानी फेरेगा रजत
04 / 08

सवि की उम्मीदों पर पानी फेरेगा रजत

सवि रजत से दूसरे चांस और प्यार के बारे में पूछेगी। लेकिन रजत कहेगा कि मुझे न तो दूसरे चांस में भरोसा है और न ही प्यार में। अगर आदमी एक कंप्यूटर है तो प्यार एक वायरस है। रजत की बातें सुनकर सवि के चेहरे पर मायूसी छा जाती है।

तकरार भरी होगी सवि और रजत की मुलाकात
05 / 08

तकरार भरी होगी सवि और रजत की मुलाकात

ईशा के घर पर रजत और अनुभव की मुलाकात होगी, लेकिन उनकी ये मुलाकात भी तकरार वाली होगी। रजत को देखते ही अनुभव कहेगा कि आपने जो डांसर भेजी थी, उसके मूव्स अच्छे थे, लेकिन वो मुझे इंप्रेस नहीं कर पाई। वहीं रजत जवाब देगा कि आप कान के बड़े कच्चे हैं मिस्टर देशमुख। जिसने डांसर भेजी, आपने उसी के साथ डील कर ली।

अनुभव के लिए आएगा रिश्ता
06 / 08

अनुभव के लिए आएगा रिश्ता

शो में दिखाया जाएगा कि ईशा के घर पर अनुभव के लिए रिश्ता आएगा। वहां आई मेहमान अपनी बेटी के लिए अनुभव के सामने प्रस्ताव रखेंगी। लेकिन सवि कहेगी कि इनकी जोड़ी बिल्कुल भी नहीं जमेगी, क्योंकि मैं भवी की पसंद जानती हूं। वहीं अनुभव भी शादी के लिए मना कर देता है।

सवि और अनुभव पर नजर रखेगा रजत
07 / 08

सवि और अनुभव पर नजर रखेगा रजत

अनुभव घर के लिए निकलता है और सवि उसे छोड़ने के लिए बाहर तक जाती है। दोनों घर के बाहर शादी के बारे में बात करते हैं। भवी सवि से फ्लर्ट करता है और शादी के बारे में पूछता है। वहीं रजत दूर से उनकी बातें सुनने की कोशिश करता है।

सवि-रजत के रिश्ते पर उठेगी उंगली
08 / 08

सवि-रजत के रिश्ते पर उठेगी उंगली

'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि के वापिस लौटते ही ईशा के घर आई मेहमान उसपर उंगली उठाती हैं। सवि कहती है कि नेहा और अनुभव का तालमेल नहीं बैठता, इसलिए मैंने मना किया। इसपर वो महिला कहती है, "तेरे और रजत के रिश्ते से भी सब वाकिफ हैं। जेल और मीडिया तक गए थे तुम लोग।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited