GHKKPM 7 Maha Twist: ऋतुराज के जुनून में मां को ताना देगी तेजस्विनी, जूही को अपने घर लेकर आएगा नील

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 19 March, 2025: टीवी का चर्चित और धमाकेदार सीरियल "गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी, ऋतुराज के लिए अपनी मां को ताना देगी। वहीं नील जूही से मिलने का फैसला करेगा।

गुम है किसी के प्यार में में 19 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 19 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 19 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वैभवी हंकारे और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं जिसने दर्शकों को शो से बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सतीश के बाद मुक्ता भी तेजस्विनी पर हाथ उठाती है। लेकिन तभी नील वहां आ जाता है और तेजस्विनी को बचा लेता है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

तेजस्विनी के सामने ऋतुराज को ठुकराएगी मुक्ता
02 / 08

तेजस्विनी के सामने ऋतुराज को ठुकराएगी मुक्ता

'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी कहेगी कि उसे नील जैसे लड़के पसंद नहीं हैं। इसपर मुक्ता जवाब देगी कि अगर तेरा इशारा ऋतुराज की तरफ है तो मैं अभी ही साफ कर देती हूं कि मैं उसे कभी स्वीकार नहीं करूंगी।

अपनी मां को ताना मारेगी तेजस्विनी
03 / 08

अपनी मां को ताना मारेगी तेजस्विनी

मुक्ता तेजस्विनी को समझाने की कोशिश करेगी कि ऋतुराज अच्छा लड़का नहीं है। उसे लोगों की परख है। इसपर तेजस्विनी सवाल करेगी कि अगर आपको इतनी ही परख है तो आप बाबा को क्यों नहीं पहचान पाईं।

तेजस्विनी को समझाने की कोशिश करेगी मुक्ता
04 / 08

तेजस्विनी को समझाने की कोशिश करेगी मुक्ता

तेजस्विनी को समझाते हुए मुक्ता कहेगी कि तेरे बाबा अच्छे इंसान थे। उन्होंने अपना हर फर्ज बखूबी अदा किया है। उन्होंने मुझे सच इसलिए नहीं बताया, क्योंकि इस घर के हालात वैसे नहीं थे। मुक्ता नील का जिक्र कर तेजस्विनी से कहेगी कि तू चमचमाते पत्थर के लिए नील जैसे हीरे को मत ठुकरा।

अमेरिका से वापिस लौटेगा ऋतुराज
05 / 08

अमेरिका से वापिस लौटेगा ऋतुराज

दूसरी ओर ऋतुराज अमेरिका वाले टूर से वापिस लौटेगा। वो ढोल ताशों के साथ घर में एंट्री करेगा। ऋतुराज बताएगा कि उसका अमेरिका वाला टूर इतना अच्छा गया है कि अब उसे काफी ऑफर आ रहे हैं। ऐसे में वो नील की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएगा।

जूही से बात करने की इच्छा जाहिर करेगा नील
06 / 08

जूही से बात करने की इच्छा जाहिर करेगा नील

नील को ऋतुराज शादी के बारे में छेड़ ही रहा होगा कि तभी वो बोल पड़ेगा कि मुझे जूही से मिलना है और जरूरी बात करनी है। इसपर नील के मां-बाप खुश हो जाएंगे और जूही को प्रधान निवास में बुलाने का फैसला करेंगे।

लक्ष्मी को मुंहतोड़ जवाब देगी तेजस्विनी
07 / 08

लक्ष्मी को मुंहतोड़ जवाब देगी तेजस्विनी

तेजस्विनी अदिति से रोटी बनाना सीखेगी, जिसे देख लक्ष्मी उसे ताना देगी कि ये अफ्रीका का नक्शा बनाया हुआ है। तेरी मां ने तुझे कुछ सिखाया नहीं। इसपर तेजस्विनी जवाब देगी कि मेरी मां ने मेरी पढ़ाई पर ध्यान दिया था, जो कि यहां नहीं देते। और मैं सीख रही हूं तो जल्द ही ये अफ्रीका का नक्शा ग्लोब भी बन जाएगा।

घरवालों को ताना मारेगा नील
08 / 08

घरवालों को ताना मारेगा नील

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज नील से पूछेगा कि आखिर हमारे नील की पसंद है कैसी? इसपर नील जवाब देगा कि पसंद मेरी नहीं घरवालों की है। बस मैं उनके आगे कुछ कह नहीं सकता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited