GHKKPM 7 Maha Twist: रजत के कारण सवि के दामन पर फिर लगा दाग, पति की बेवकूफी बीवी को पहुंचाएगी मौत के घाट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 2 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत के तलाक के फैसले के बारे में जानकर सवि टूट जाएगी। वो एयरपोर्ट पर जाकर उसकी अक्ल ठिकाने लगाएगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 2 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 2 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने छोटे पर्दे पर धमाका किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' को टीआरपी में नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। आए दिन भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर शो में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत सारी जिम्मेदारियां अमन को सौंप देता है, साथ ही उसे अपने और सवि के तलाक के कागज भी देता है। दूसरी ओर सवि अपने रिश्ते को लेकर परेशान होती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
सवि-सई से मिले बगैर एयरपोर्ट रवाना होगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि और सई वापिस आ ही रहे होंगे, लेकिन रजत जल्दबाजी में एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगा। भाग्यश्री और राजेश उसे रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगा।
सवि को रजत का फैसला सुनाएगा अमन
सवि को पहले अनुभव बताएगा कि रजत उससे उसका ख्याल रखने के लिए कह रहा था। वहीं जब सवि अमन से पूछेगी तो वो बताएगा कि रजत उसे तलाक देना चाहता है, जिससे सवि अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके।
सवि और भवी की दोस्ती पर सवाल उठाएगी तारा
तारा को सवि पर सवाल उठाने का मौका मिल जाएगा। वो अनुभव और सवि का फेक वीडियो परिवार को दिखाएगी और सवि पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाएगी। तारा कहेगी कि मेरी बातों का किसी ने यकीन नहीं किया था।
ससुराल के सामने सवि का बनेगा तमाशा
सवि तारा को जवाब देगी कि वो और अनुभव सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उससे ज्यादा सवि के मन में कुछ नहीं है। सवि कहेगी कि मैंने और रजत ने भले ही सई के लिए शादी की थी, लेकिन अगर मेरे मन में कोई और होता तो मैं पहले ही उन्हें बता चुकी होती।
एयरपोर्ट पर रजत की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
सवि रजत के पीछे-पीछे एयरपोर्ट जाएगी। पहले तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा। सवि सबके सामने रजत को बातें सुनाएगी। दूसरी ओर रजत फिर उसके और अनुभव के रिश्ते पर कीचड़ उछालेगा।
सच सामने आते ही रजत के उड़ेंगे तोते
इन सबके बीच अमन का फोन रजत के पास आएगा, जो बताएगा कि उसका और अनुभव का वो वीडियो फेक है। उसे अर्श ने एआई से बनवाया था। ये जानकर रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं सवि कहेगी कि आप क्या अब मैं खुद आपको तलाक दूंगी।
मौत की कगार पर पहुंचेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि का भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा। रजत तुरंत अस्पताल आकर उससे मिलने की कोशिश करेगा। लेकिन अनुभव उससे मिलने नहीं देगा। अनुभव कहेगा कि तुम किस रिश्ते से सवि से मिलना चाहते हो।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
हार्दिक या सूर्या नहीं ये खिलाड़ी होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कप्तान और उप-कप्तान
बेबाक सौरव गांगुली ने चोट पर छिड़का नमक, बताया ऑस्ट्रेलिया में क्यों हारा भारत
GHKKPM 7 Maha Twist: घुटनों के बल मंदिर जाकर बीवी की सलामती की कामना करेगा रजत, सवि के अतीत से होगा रूबरू
फ्रिज में रखते ही जहर बन जाती हैं ये 4 चीजें, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का बढ़ जाता है खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited