GHKKPM 7 Maha Twist: बीवी को इंप्रेस करने के लिए हथकंडे अपनाएगा रजत, सवि को गंदे इरादों के साथ छुएगा जिगर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 2 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचा दिया है। आज भी शो में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ रजत सवि के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचाने के चक्कर में फूट-फूटकर रोएगा। वहीं सवि जिगर का असली चेहरा सामने लाने का फैसला करेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 2 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 2 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है। साल 2020 से ही 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है, साथ ही ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहा है। लेकिन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप 2 से खिसककर पांचवे नंबर पर आ गिरा है। शो के ट्विस्ट की बात करें तो बीते दिन भी इसमें दिखाया गया कि कियान के चक्कर में रजत सवि से उससे माफी मांगने के लिए कहता है। वहीं अपने आत्मसम्मान को ठेंस लगने पर सवि की आंखों में आंसू आ जाता है। सवि को दुखी देख सई रजत पर गुस्सा होती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।और पढ़ें
सवि को चोट पहुंचाने पर रोएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि सवि के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचाने पर रजत को दुख होगा। वो फूट-फूटकर रोएगा और कहेगा कि अपनी मां से कहेगा कि उसकी गलती न होने पर भी मैंने उसे कियान से माफी मांगने के लिए कहा।
बेटी को खोने से डरेगा रजत
रजत भाग्यश्री से कहेगा कि कियान मेरा पहला बच्चा है और मैं उसे खुश देखने के लिए कुछ भी कर सकता हूं। लेकिन कियान को पाने के चक्कर में मैं कहीं सई को ना खो दूं। वहीं भाग्यश्री उसे दिलासा देती है कि तू अपनी बेटी को कभी नहीं खोएगा।
सवि को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सई की नाराजगी दूर करने के लिए सवि को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा। वो ईशा के पास जाएगा और उससे सवि का पसंदीदा खाना पूछेगा।
सवि के लिए कुकिंग करेगा रजत
ईशा, रजत को बताएगी कि सवि को पुरनपोली बहुत पसंद है। लेकिन वो रजत से कहेगी कि ये बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं तुम्हें रेडीमेड बनाकर दे दूंगी। ईशा की मदद से रजत पुरनपोली बनाने की कोशिश करता है।
सवि को गलत तरीके से छुएगा जिगर
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि जिगर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश करेगा। वो लैपटॉप के बहाने सवि को गलत तरीके से छुएगा, जिससे सवि चौंक जाएगी और अपना हाथ पीछे खींच लेगी।
रजत की चोरी पकड़ेगी सवि
दूसरी ओर रजत पुरनपोली खिलाकर सवि को इंप्रेस करने की कोशिश करता है। वहीं सवि भी हैरान होती है कि रजत ने पहली बार में ही इतनी अच्छी पुरनपोली कैसे बना ली। हालांकि बाद में उसे पता चलता है कि रजत ने ये पुरनपोली रेस्त्रां से ऑर्डर की थी।
जिगर का पर्दाफाश करेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि जिगर जिस लड़की को परेशान करता है, वो टीचर बनकर सवि के घर आ जाती है। सवि उससे सबसे मिलवाती है और कहती है कि कनाडा में जहां ये काम करती थी, वहां एक आदमी ने इसके साथ बदतमीजी की थी। इस बात से जिगर के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।और पढ़ें
TRP Week 49 Report: अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
इस विभाग में अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी का गोल्डन चांस, बिना परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
Toxic: यश-कियारा कर रहे थे टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं एक्सक्लूसिव पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited