GHKKPM 7 Maha Twist: बदले की आग में बेटे की जान से हाथ धोएगी आशका, धक्के मारकर घर से निकाली जाएगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 20 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। जल्द ही सीरियल में दिखाया जाएगा कि कियान की मौत से पूरा परिवार सहम जाएगा। वहीं सवि को धक्के मारकर घर से निकाल दिया जाएगा।

गुम है किसी के प्यार में में 20 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 20 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 20 January, 2025: स्टार प्लस के चर्चित और धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि और रजत प्यार में चूर होकर हदें पार कर देते हैं। वहीं आशका कियान की जान को खतरे में डाल देती है। हालांकि आज भी शो में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्विस्ट पर-और पढ़ें

परिवार के लिए सदमा लाएगी कियान की मौत
02 / 08

परिवार के लिए सदमा लाएगी कियान की मौत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि परिवार कियान को बचाने की लाख कोशिश करेगा। लेकिन इसके बाद भी कियान की जान नहीं बच पाएगी। इससे पूरे ठक्कर परिवार को गहरा सदमा लगेगा।

बेटे को खोने पर टूट जाएगा रजत
03 / 08

बेटे को खोने पर टूट जाएगा रजत

रजत को अरसों बाद अपना बेटा कियान मिला था। ऐसे में उसकी मौत से वह बुरी तरह टूट जाएगा। कियान के जाने पर रजत का रो-रोकर बुरा हाल होगा। पूरे परिवार में कियान की मौत से मातम पसर जाएगा।

सवि पर इल्जाम लगाएंगी तारा और आशका
04 / 08

सवि पर इल्जाम लगाएंगी तारा और आशका

कियान की मौत के लिए तारा सवि को जिम्मेदार ठहराएगी। उसके साथ-साथ आशका भी सवि पर झूठे इल्जाम लगाकर उसे कियान की मौत का जिम्मेदार बताएगी। सवि अपनी तरफ से सफाई पेश करने की कोशिश करेगी, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनेगा।

सवि को धक्के मारकर घर से निकालेगी भाग्यश्री
05 / 08

सवि को धक्के मारकर घर से निकालेगी भाग्यश्री

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि कियान की मौत के बाद प्रार्थना सभा से भाग्यश्री सवि का हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाल देगी। वो सवि को कियान की मौत का जिम्मेदार मानेगी।

ghum hai kisikey pyaar meiin 441
06 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin (441)

ghum hai kisikey pyaar meiin 442
07 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin (442)

ghum hai kisikey pyaar meiin 443
08 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin (443)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited