GHKKPM 7 Maha Twist: बदले की आग में बेटे की जान से हाथ धोएगी आशका, धक्के मारकर घर से निकाली जाएगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 20 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। जल्द ही सीरियल में दिखाया जाएगा कि कियान की मौत से पूरा परिवार सहम जाएगा। वहीं सवि को धक्के मारकर घर से निकाल दिया जाएगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 20 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 20 January, 2025: स्टार प्लस के चर्चित और धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि और रजत प्यार में चूर होकर हदें पार कर देते हैं। वहीं आशका कियान की जान को खतरे में डाल देती है। हालांकि आज भी शो में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

परिवार के लिए सदमा लाएगी कियान की मौत

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि परिवार कियान को बचाने की लाख कोशिश करेगा। लेकिन इसके बाद भी कियान की जान नहीं बच पाएगी। इससे पूरे ठक्कर परिवार को गहरा सदमा लगेगा।

03 / 08
Share

बेटे को खोने पर टूट जाएगा रजत

रजत को अरसों बाद अपना बेटा कियान मिला था। ऐसे में उसकी मौत से वह बुरी तरह टूट जाएगा। कियान के जाने पर रजत का रो-रोकर बुरा हाल होगा। पूरे परिवार में कियान की मौत से मातम पसर जाएगा।

04 / 08
Share

सवि पर इल्जाम लगाएंगी तारा और आशका

कियान की मौत के लिए तारा सवि को जिम्मेदार ठहराएगी। उसके साथ-साथ आशका भी सवि पर झूठे इल्जाम लगाकर उसे कियान की मौत का जिम्मेदार बताएगी। सवि अपनी तरफ से सफाई पेश करने की कोशिश करेगी, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनेगा।

05 / 08
Share

सवि को धक्के मारकर घर से निकालेगी भाग्यश्री

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि कियान की मौत के बाद प्रार्थना सभा से भाग्यश्री सवि का हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाल देगी। वो सवि को कियान की मौत का जिम्मेदार मानेगी।

06 / 08
Share

सवि के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी आशका

आशका सवि से बदला लेने के चक्कर में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। वहीं पुलिस ठक्कर परिवार में आकर सवि से सवाल-जवाब करेगी। हालांकि रजत भी उसका साथ देगा कि ये सब सवि ने नहीं किया है।

07 / 08
Share

सच का पता लगाएगी सवि

सवि को एहसास होगा कि इस पूरे घटनाक्रम में कहीं कुछ तो गलत हुआ है। वो कियान की मौत का कारण पता करने निकलेगी, जहां उसे एहसास होगा कि ये सब किसी और का नहीं बल्कि आशका का किया धरा है।

08 / 08
Share

हरिणी के साथ मिलकर आशका का पर्दाफाश करेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में असली महाट्विस्ट तब आएगा, जब सवि हरिणी के साथ मिलकर आशका का पर्दाफाश करेगी। सवि हरिणी को सारी बातें बताएगी, जिसके बाद दोनों बहनें मिलकर आशका का कच्चा-चिट्ठा खोलेंगे।