GHKKPM 7 Maha Twist: तो इन दो लोगों की वजह से मौत के घाट उतरा कियान, बेटे के गम में सवि से मुंह फेरेगा रजत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 21 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि आशका कियान की मौत के लिए सवि पर हमला करेगी। वहीं उसकी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि अर्श और जिगर होंगे।
'गुम है किसी के प्यार में' में 21 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 21 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो को टीआरपी में ऊपर लाने के लिए मेकर्स खूब जद्दोजहद कर रहे हैं। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि कियान की मौत हो जाती है, जिससे रजत बिल्कुल टूट जाता है और फूट-फूटकर रोता है। वहीं आशका और तारा सवि को जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।
कियान की मौत से आपा खोएगी आशका
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि आशका कियान की मौत से अपना मानसिक संतुलन खो देगी। आशका छत के किनारे जाकर कियान की पतंग उड़ाने की कोशिश करेगी। सवि उसे रोकेगी, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी।
सवि पर हमला करेगी आशका
आशका छत से गिरने ही वाली होगी कि सवि उसे बचा लेगी। लेकिन आशका का गुस्सा शांत नहीं होगा। वो सवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उसपर हमला कर देगी। हालांकि इस बीच रजत आकर आशका को रोक लेगा।
सवि को धक्के मारकर बाहर निकालेगी भाग्यश्री
भाग्यश्री कियान की मौत के लिए सवि को जिम्मेदार मानेगी। वो सवि पर आरोप लगाएगी कि उसने जानबूझकर कियान के साथ ऐसा किया है। यहां तक कि भाग्यश्री सवि को घर से बाहर भी निकाल देगी।
सवि को गिरफ्तार करने आएगी पुलिस
आशका सवि पर कियान की मौत का आरोप लगाएगी। यहां तक कि वो सवि के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा देगी। वहीं पुलिस जब आएगी तो सवि के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचेगा।
रजत फेरेगा सवि से मुंह
पुलिस सवि के हाथ में हथकड़ी पहनाएगी। वहां रजत भी मौजूद होगा, लेकिन वो सवि के बचाव में कुछ भी नहीं कहेगा। ये जानते हुए भी कि सवि की गलती नहीं है, रजत उसके बचाव में एक शब्द नहीं कहेगा।
कियान के मौत की वजह आएगी सामने
कियान की मौत असल में अर्श और जिगर की वजह से हुई है। दोनों उसे गेमिंग सेंटर से किडनैप कर लेते हैं। अर्श कियान का मुंह इतनी तेज दबा देता है कि वो सांस नहीं ले पाता, जिससे उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में अर्श और जिगर उसे नदी के किनारे फेंक कर चले जाते हैं।
सच का पता लगाएगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि हरिणी सवि की मदद के लिए आगे आएगी। वो सवि के साथ मिलकर सच का पता लगाने की कोशिश करेगी और आशका का पर्दाफाश करेगी।
राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड, घूमने के लिए विदेशी तक पूछते हैं रास्ता, अजमेर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited