होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

GHKKPM 7 Maha Twist: ससुराल में कदम रखते ही ननद से डांट खाएगी जूही, लक्ष्मी को ठेंगा दिखाकर पैसे कमाएगी तेजस्विनी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 21 March, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि जूही का चव्हाण परिवार में भव्य स्वागत होता है। वहीं दूसरी ओर मंजरी जूही को सलाह देती है कि वो नील की इच्छाओं को ध्यान में रखकर अपनी शादी का फैसला ले।

गुम है किसी के प्यार में में 21 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट गुम है किसी के प्यार में में 21 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 21 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 21 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन शो की टीआरपी लगातार गिरती ही जा रही है। जिसे उठाने के लिए मेकर्स भी जद्दोजहद कर रहे हैं। बीते दिन परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि नील जूही से बात करने का फैसला करता है। दूसरी ओर तेजस्विनी ऋतुराज से शादी के बारे में पूछती है, लेकिन ऋतुराज उसका प्रपोजल ठुकरा देता है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

नील के घर में होगा जूही का शानदार स्वागत नील के घर में होगा जूही का शानदार स्वागत
02 / 08
Share

नील के घर में होगा जूही का शानदार स्वागत

'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि जूही अपने होने वाले ससुराल पहली बार आएगी, जिसका स्वागत लीना आरती के साथ करेगी। वहीं बाकी परिवार भी शादी से पहले जूही को बेटी मान लेंगे।

03 / 08
Share

पढ़ाई के लिए जूही को डांटेगी मंजरी

मंजरी भी वहां पर आ जाएगी और जूही से मिलेगी। वो जूही से पूछेगी कि जितना सोचा था, तुम उससे ज्यादा उम्र में छोटी हो। तुमने पढ़ाई क्या की है। इसपर जूही बताएगी कि उसके बीकॉम के फाइनल ईयर्स की परीक्षा होने वाली है, जिसपर मंजरी जवाब देगी कि तुम शादी के लिए इतनी उतावली थी कि तुमने एग्जाम से पहले ही शादी के लिए हां कह दी।

04 / 08
Share

जाते-जाते जूही को ज्ञान के मोती देकर जाएगी मंजरी

मंजरी जाते-जाते जूही को समझाकर जाएगी कि अगर वो नील से शादी करने के लिए तैयार है तो पहले वो उसकी फीलिंग्स के बारे में पता कर ले कि नील क्या चाहता है। मंजरी के साथ-साथ नील के काका भी उसे यही सलाह देंगे कि वो शादी से पहले नील के दिल का हाल जान ले।

05 / 08
Share

जूही को सच बताने का फैसला करेगा नील

शो में दिखाया जाएगा कि जूही परिवार से बातें कर ही रही होगी कि वहां पर नील आ जाएगा। लीना दोनों से गार्डन में जाकर बात करने के लिए कहेगी। वहीं नील मन ही मन सोचेगा कि आज मैं जूही को सब सच बता दूंगा कि मेरे दिल में क्या चल रहा है।

06 / 08
Share

नौकरी करने का फैसला करेगी तेजस्विनी

तेजस्विनी न्यूजपेपर ढूंढते हुए अपने आजूबा के कमरे में जाएगी। वहां वो अपने दादा-दादी की बातें सुन लेगी कि सतीश पहले ही बहुत मुश्किल से अपना खर्चा चला रहा है। मोहित भले ही यहां दो दिन आता था, लेकिन उसने सबकुछ संभाला था। ये बातें सुनकर तेजस्विनी भावुक हो जाती है और नौकरी का फैसला करती है।

07 / 08
Share

लक्ष्मी की बेड़ियों को तोड़कर पैसे कमाएगी तेजस्विनी

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी फैसला करेगी कि वो गाना गाकर पैसे कमाएगी। इसपर लक्ष्मी उसका सितार उठाकर फेंक देगी और कहेगी कि जाओ बार में जाकर गाना गाओ और पैसे कमाओ। लेकिन तेजस्विनी हार नहीं मानेगी।

08 / 08
Share

नील की भावनाओं को गलत समझ बैठेगी जूही

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील अपनी बातें जूही से ठीक से नहीं कह पाएगा। वहीं जूही को गलतफहमी हो जाएगी कि नील उसे पसंद करने लगा है।