GHKKPM 7 Maha Twist: अनुभव को गले लगाकर I Love You कहेगी सवि, बीवी को पराए मर्द संग देख रजत को लगेगा सदमा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 22 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अनुभव सवि को बताएगा कि लकी के खिलाफ केस करने के लिए अर्श ने तापसी को भड़काया है। लेकिन रजत को अपनी ही बीवी पर शक होने लगता है।
'गुम है किसी के प्यार में' में 22 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 22 December, 2024: स्टार प्लस के दमदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में अभी कई महाट्विस्ट आए हैं, जिन्होंने दर्शकों की तो एक्साइटमेंट बढ़ाई ही, साथ ही टीआरपी में भी इजाफा किया। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत तापसी को चेक देता है, लेकिन तापसी केस वापिस लेने से मना कर देती है। वो सवि की बातें भी बिल्कुल नहीं मानतीं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
सवि को अर्श की सच्चाई बताएगा अनुभव
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि लकी को लेकर परेशान होगी। लेकिन तभी उसे अनुभव का फोन आएगा। वो सवि को बताएगा कि तापसी को लकी के खिलाफ केस करने के लिए अर्श ने भड़काया है, जिससे रजत की छवि बिगड़ सके और रजत को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड न मिले।
अनुभव से मदद मांगेगी सवि
सवि कहेगी कि इस वक्त मेरे लिए अवॉर्ड से ज्यादा मेरे परिवार की इज्जत जरूरी है और मैं इसपर कोई आंच नहीं आने दूंगी। सवि अनुभव से मदद मांगेगी और कहेगी कि हम मिलकर तय करते हैं कि इस मामले में क्या करना है।
सवि पर शक करेगा रजत
सवि अनुभव से बात कर ही रही होती है कि तभी वहां पर रजत आ जाता है। रजत सवि से पूछता है कि क्या हुआ, लेकिन सवि बातें घुमा देती है। सवि के जाने के बाद रजत सवि का फोन देखता है, जिसमें अनुभव के मैसेज आते हैं। ये देखकर रजत का शक और बढ़ जाता है।
आशका की पीठ पीछे रंगरलियां मनाएगा अर्श
आशका के पास अर्श का फोन आता है और वो उसे बेस्ट सीईओ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर बधाई देती है। आशका अर्श से अपनी शादी की बात कर रही होती है, लेकिन दूसरी ओर अर्श अपने घर पर किसी और लड़की के साथ रंगरलियां मना रहा होता है। वहीं मृणमय आशका की खुशी देख सोचती है कि इसे कैसे बताऊं कि अर्श इससे छुटकारा पाने की फिराक में है।
सवि का झूठ पकड़ लेगी आशका
आशका और मृणमय साथ में शॉपिंग के लिए जाएंगे। मृणमय अपने साथ सवि को आने के लिए भी कहेगी, लेकिन सवि कह देगी कि मैं सई के स्कूल आई हूं। वहीं दूसरी ओर आशका सवि को देख लेगी और इस असमंजस में पड़ जाएगी कि सवि झूठ क्यों बोल रही है।
सवि की मुसीबतें सुलझाएगा भवी
सवि तापसी को मनाने के लिए अनुभव से मदद मांगेगी। अनुभव अगले दिन सवि से मिलकर बताएगा कि तापसी केस वापिस लेने के लिए मान गई है। इस खुशी में सवि अनुभव को गले लगा लेगी और 'आई लव यू' भी कहेगी।
सवि-अनुभव को गले लगा देख टूटेगा रजत का दिल
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि मजाक में अनुभव से कहेगी कि तेरे लिए तो मैं अपने पति और बच्चे भी छोड़ सकती हूं। ये बात रजत सुन लेगा और उसे लगेगा कि सच में सवि और अनुभव का चक्कर चल रहा है। उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
दुर्गा माता का मंदिर, जहां विदेशियों की रहती है भीड़, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
पापा IAS अतहर आमिर की फोटो कॉपी है नन्हा ईहान, क्यूट बेबी बॉय का हुआ फेस रिवील.. फोटो देख दस बार कहेंगे Aww
4 gift rule for Christmas: क्या होता है क्रिसमस का 4 गिफ्ट रूल, तोहफा देने से पहले जरूर जान लें ये नियम
UPSC की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये 3 किताब, हो जाएगी तैयारी
अंबानियों के इवेंट में सिम्पल ब्यूटी बनकर आई कैटरीना कैफ, जान्हवी की ड्रेस देख नाक चढ़ा रहे लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited