GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के गम में मानसिक संतुलन खोएगी आशका, पति और बेटी से हमेशा के लिए दूर होगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 22 January, 2025: टीवी की दुनिया में तूफान मचाने वाले 'गुम है किसी के प्यार में' ने तूफान मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत सवि को छोड़कर हमेशा के लिए चला जाएगा। वहीं आशका की मानसिक हालत खराब हो जाएगी।

गुम है किसी के प्यार में में 22 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 22 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 22 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि कियान की मौत का जिम्मेदार पूरा ठक्कर परिवार सवि को मानता है। वहीं आशका भी सवि पर हमला कर देती है और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें

बेटे के गम में पागल होगी आशका
02 / 08

बेटे के गम में पागल होगी आशका

'गुम है किसी के प्यार में' में आशका सवि के बाल खींचने लगती है। ऐसे में किसी तरह से सवि को बचाकर कमरे में बंद कर दिया जाता है। वहीं आशका के लिए डॉक्टर को बुलाया जाता है, जो कहती है कि इसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।

सवि से सई को छीनेगी आशका
03 / 08

सवि से सई को छीनेगी आशका

आशका कियान की मौत के बाद सई पर प्यार लुटाती है। सई बार-बार अपनी परी मम्मा के पास जाने की जिद्द करती है। लेकिन आशका उसकी एक नहीं सुनती और उसे लेकर चली जाती है।

सवि का सहारा बनेगी सई
04 / 08

सवि का सहारा बनेगी सई

कियान की शोक सभा में सई दौड़ी-दौड़ी सवि के पास आती है। वो रो रही सवि से दुख बांटने की कोशिश करती है। लेकिन सई अपने भाई की मौत से अंजान होती है और पूछने की कोशिश करती है। वहीं जब तारा सच उगलने वाली होती है तो राजेश उसे रोक देते हैं।

कियान की मौत की गुत्थी सुलझाएगी सवि
05 / 08

कियान की मौत की गुत्थी सुलझाएगी सवि

सवि खुद कियान की मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करेगी। वो ऐसी जगह का पता लगाएगी, जहां कियान की किडनैपिंग प्लान हुई थी। वहां उसे एक चिट पर ए लिखा नजर आएगा, जिससे उसे समझ आ जाएगा कि इन सबके पीछे आशका है।

रजत को बताने की कोशिश करेगी सवि
06 / 08

रजत को बताने की कोशिश करेगी सवि

सवि को जैसे ही कियान की मौत की वजह पता लगेगी, वो तुरंत इस बात को रजत को बताने की कोशिश करेगी। यहां तक कि वो भागकर रजत के पास भी आएगी। लेकिन वहां उसे एक और झटका लगेगा।

परिवार सहित कहीं और चला जाएगा रजत
07 / 08

परिवार सहित कहीं और चला जाएगा रजत

सवि जैसे ही ठक्कर परिवार में कदम रखेगी, वहां उसे कोई भी नजर नहीं आएगा। सवि को अपना पूरा घर खाली मिलेगा। उसे पता चलेगा कि रजत अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर कहीं और चला गया है।

बेटी के गम में बेचैन होगी सवि
08 / 08

बेटी के गम में बेचैन होगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि आखिरी बार अपनी बेटी सई से भी नहीं मिल पाएगी। उसे घर में सई का खिलौना मिलेगा, जिसे देखकर सवि फूट-फूटकर रोएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited