GHKKPM 7 Maha Twist: नील की बातों को प्यार समझ बैठेगी जूही, बहन से जलन में चूर होगी तेजस्विनी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 22 March, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील जूही को बताने की कोशिश करेगा कि वो उससे शादी नहीं करना चाहता है। लेकिन नील की भाभी उसके मन में गलतफहमियां भर देती हैं।

गुमहै किसी के प्यार में में 22 मार्च को आएंगे 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुमहै किसी के प्यार में' में 22 मार्च को आएंगे 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 22 March, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी काफी गिर गई है, जिसपर मेकर्स भी लगातार काम कर रहे हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि जूही नील से मिलने के लिए उसके घर जाती है, जहां उसका शानदार स्वागत होता है। वहीं तेजस्विनी ठान लेती है कि वो खुद के लिए नौकरी ढूंढकर रहेगी। हालांकि आज भी 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं।

जूही से बात करने की कोशिश करेगा नील
02 / 08

जूही से बात करने की कोशिश करेगा नील

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि नील और जूही बातें करने के लिए गार्डन में जाएंगे, जहां नील अपनी बातें कहने की कोशिश करेगा। लेकिन तभी जूही बोलेगी कि मुझे पता है कि आप शादी नहीं करना चाहते, क्योंकि आप पढ़े-लिखे डॉक्टर हैं। मेरी तो अभी ग्रेजुएशन भी नहीं हुई है।

नील के कजन बातचीत में बनेंगे रुकावट
03 / 08

नील के कजन बातचीत में बनेंगे रुकावट

नील जूही से कहेगा कि हां तुम्हारी उम्र बहुत कम है और मैं चाहता हूं कि तुम पढ़ाई पर ध्यान दो। लेकिन अभी ये कारण नहीं है। नील अपनी बात कहने की कोशिश करेगा, लेकिन तभी ऋतुराज सहित नील के बाकी भाई-बहन बीच में आ जाएंगे।

अपने भाई-बहनों पर भड़केगा नील
04 / 08

अपने भाई-बहनों पर भड़केगा नील

ऋतुराज और बाकी लोग नील को चिढ़ाने की कोशिश करेंगे कि ये शर्मा रहा है। सभी उसका मजाक बनाएंगे, जिसेस नील बुरी तरह भड़क जाएगा और कहेगा कि हर चीज मजाक नहीं होती है। माना की जिंदगी में मजाक जरूरी है, लेकिन हर वक्त ये अच्छा नहीं लगता।

जूही के मन में गलतफहमियां भरेगी नील की भाभी
05 / 08

जूही के मन में गलतफहमियां भरेगी नील की भाभी

अमय की पत्नी जूही के मन में गलतफहमियां भर देंगी। वो कहेंगी कि नील तुमसे कहना चाहता था कि वो तुमसे प्यार करने लगा है और शादी करने के लिए बेताब है। इस बात पर जूही के मन में खुशी के लड्डू फूटने लगेंगे।

जूही के लिए नील का प्यार देख जलेगी तेजस्विनी
06 / 08

जूही के लिए नील का प्यार देख जलेगी तेजस्विनी

जूही घर आकर अपनी बहनों को बताएगी कि सबने उसका खूब अच्छे से स्वागत किया और नील भी उससे शादी के लिए तैयार है। इसपर तेजस्विनी सोचेगी कि कल तक तो ये मुझसे शादी करना चाहता था, लेकिन मैंने घास नहीं डाली तो इसने तुरंत जूही के लिए हां कह दी।

अदिति का दर्द बांटने की कोशिश करेगी तेजस्विनी
07 / 08

अदिति का दर्द बांटने की कोशिश करेगी तेजस्विनी

तेजस्विनी अदिति का दर्द बांटने की कोशिश करेगी। वो अदिति से कहेगी कि एक दिन देखना आपसे भी किसी को प्यार होगा और आपकी भी शादी होगी। इसपर अदिति कहेगी कि न तो मैं सुंदर हूं और न ही पढ़ी लिखी। वहीं तेजस्विनी जवाब देगी कि आपका मन सुंदर है और आप वो बातें भी समझते हो जो दूसरे नहीं समझते।

सिंगिंग का इंटरव्यू देगी तेजस्विनी
08 / 08

सिंगिंग का इंटरव्यू देगी तेजस्विनी

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी वेदांत के एडमिशन के लिए स्कूल जाएगी, जहां वो सिंगिंग टीचर के लिए ऑडिशन देगी। उसकी सिंगिंग देख टीचर्स उससे इंप्रेस हो जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited