GHKKPM 7 Maha Twist: अपना उजड़ता घर छोड़ रजत के आशियाने में आग लगाएगी आशका, सवि को कैरेक्टरलेस कहेगा अर्श

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि आशका रजत को सवि के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है। वो बताती है कि कार में उसने सवि और अनुभव को साथ देखा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 23 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने टीआरपी में भी तूफान मचा दिया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि अनुभव से मदद मांगती है, लेकिन रजत उसे गलत समझने लगता है। यहां तक कि आशका भी सवि को अनुभव के साथ देख लेती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

रजत के कान भरेगी आशका

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि आशका की मुलाकात रजत से होगी। वो सवि के खिलाफ रजत के कान भरने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि मैंने सवि और भवी को एक साथ कार में देखा। आशका की बातों पर पहले रजत यकीन नहीं करेगा, लेकिन बाद में रजत को सवि का झूठ याद आने लगेगा।

03 / 08
Share

रजत के जख्मों पर नमक रगड़ेगी आशका

शो में दिखाया जाएगा कि आशका रजत के जख्मों पर नमक छिड़केगी। वो कहेगी कि तुम्हारी कुंडली में दोष है क्या। क्योंकि तुम्हारी जिंदगी में जो भी औरत आती है, वो तुम्हें तुमसे ज्यादा सफल इंसान के लिए छोड़कर चली जाती है। मुझे लगता है कि सवि भी तुम्हें भवी के लिए छोड़कर चली जाएगी।

04 / 08
Share

तापसी की मदद कर आंखें खोलेगा अनुभव

सवि के कहने पर अनुभव तापसी के पास जाएगा। वो उसकी मां के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर की व्यवस्था करेगा। पहले तो तापसी सवि का नाम सुनकर भड़क जाएगी, लेकिन बाद में अनुभव तापसी से कहेगा कि जिसने तुम्हें शिकायत करने के लिए कहा, उसी ने जिगर की बेल कराई थी। बल्कि सवि और रजत को तुम्हारी फिक्र थी।

05 / 08
Share

सवि पर गहरा होगा रजत का शक

रजत के इंतजार में सवि सोफे पर बैठे-बैठे ही सो जाएगी। लेकिन तभी उसे अनुभव का कॉल आएगा, जो कहेगा कि मैं रजत को बताए बगैर ही सारा मैटर सुलझा दूंगा। इसपर रजत नाराज हो जाएगा और उसे आशका की पुरानी बातें याद आने लगेंगी कि कैसे आशका ने उसे धोखा दिया था।

06 / 08
Share

सरेआम सवि पर कीचड़ उछालेगा रजत

शो में दिखाया जाएगा कि रजत को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड मिलता है। लेकिन रजत कहता है कि ये अवॉर्ड मुझे एक औरत की वजह से मिला, जिसने मुझे धोखा दिया और मेरी आंखों में आंखें डालकर झूठ बोला। रजत की बातें सुनकर सवि और अनुभव हैरान रह जाते हैं।

07 / 08
Share

रजत की नजरों में सवि को गिराएगा अर्श

रजत के हाथों बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड हारने के बाद अर्श सारी हदें पार कर देगा। वो रजत को भड़काएगा कि पहले उसने आशका को खोया और अब वो सवि को खो देगा। अर्श रजत से कहेगा कि उसकी जिंदगी में प्यार नहीं है।

08 / 08
Share

सवि को कैरेक्टर लेस साबित करेगा अर्श

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत तोहफे में मिली कार को निहार रहा होगा। लेकिन तभी अर्श उससे कहेगा कि ये कार तुझे तोहफे में नहीं मिली है, बल्कि तेही बीवी ने तुझपर एहसान किया है। इस कार को दिलाने के लिए तेरी बीवी को पता नहीं क्या-क्या करना पड़ा होगा। अर्श की बातें सुनकर रजत अपनी कार को तोड़ देता है।