GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 January, 2025: टीवी की दुनिया का चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री रजत से आशका से दोबारा शादी करने के लिए कहेगी। वहीं सवि अर्श से मिलकर उससे सच उगलवाने की कोशिश करेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 23 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 January, 2025: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने मनोरंजन की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। आए दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने फैंस को भी शो से बखूबी बांधा हुआ है। लेकिन इस सप्ताह शो टीआरपी में टॉप 5 से भी बाहर हो गया है। जिसे सुधारने के लिए अब मेकर्स कई महाट्विस्ट लाने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन अपकमिंग ट्विस्ट पर-
रजत के नए घर का पता लगा लेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि ठक्कर परिवार घर छोड़कर कहीं और अपना आशियाना बसा लेंगे। लेकिन सवि उन्हें ढूंढते हुए उन तक पहुंच जाएगी। लेकिन भाग्यश्री उसे देखकर भड़क जाएगी और उसे घर से जाने के लिए कहेगी।
रजत को सच बताने की कोशिश करेगी सवि
सवि रजत को सच बताने की कोशिश करती है कि कियान की मौत किसी का बना-बनाया प्लान था। लेकिन भाग्यश्री उसकी एक नहीं सुनती और कहती है कि जो आरोपी होगा, उसे पुलिस पकड़ लेगी। लेकिन तुझे मैं कभी माफ नहीं करूंगी।
सवि के मुंह पर तलाक के कागज फेंकेगी भाग्यश्री
सवि रजत को सारी बातें समझाने की कोशिश करती है। लेकिन भाग्यश्री तभी उसके हाथ में तलाक के कागज थमा देती है। वो कहती है कि ये वही कागज हैं, जिसपर तूने एयरपोर्ट पर साइन किया था। वो कागज देख सवि का दिल टूट जाएगा।
सवि को झिड़क देगा रजत
सवि भाग्यश्री की बातों के बाद भी रजत को मनाने की कोशिश करेगी। लेकिन पूरे परिवार के सामने रजत उससे मुंह फेर लेगा। ऐसे में भाग्यश्री कहेगी कि मिल गया न तुझे जवाब, अब तू जा यहां से।
रजत के फैसले से टूट जाएगी सवि
रजत का फैसला सुनकर सवि का दिल बुरी तरह टूट जाएगा। वो रोते-रोते गिर जाएगी और ईशा व मृणमय उसे संभालने की कोशिश करेगी। सवि अपने परिवार को बताएगी कि कियान बुरा लड़का नहीं था, बस उसपर अर्श और आशका की धूल जमी हुई थी।
रजत और आशका की शादी का प्रस्ताव रखेगी भाग्यश्री
भाग्यश्री रजत के सामने कहेगी कि उसे आशका से दोबारा शादी कर लेनी चाहिए। भाग्यश्री रजत को कियान का हवाला देगी और कहेगी कि ये उसकी आखिरी इच्छा थी। साथ ही भाग्यश्री इमोशनल ब्लैकमेल कर कहेगी कि तू क्या चाहता है कि तेरी मां की अर्थी भी यहां से उठ जाए।
अर्श से सच उगलवाएगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अर्श से मिलने के लिए पुलिस थाने जाएगी। वो वहां पर अर्श से सच उगलवाने की कोशिश करेगी।
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
Celebs Bodyguard Salary: जान-माल की रक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स को करोड़ों रुपये चुकाते हैं ये स्टार्स, सिक्योरिटी के नाम पर लुटा देते हैं तिजोरी
शाहरुख के मन्नत को भी कांटे की टक्कर देता है जन्नत जुबैर का घर, मां-बाप के लिए बेटी ने खरीदा इतना खूबसूरत महल, अंदर से दिखता है ऐसा
इन हसीनाओं की आंखों में लाल मिर्ची की तरह लगती है करीना कपूर, पति सैफ अली खान की सर्जरी पर भी नहीं पसीजा होगा दिल
पानी में भिगोकर खाएं ये मीठा सा ड्राई फ्रूट, सुबह खाली पेट खाने से सेहत को मिलते हैं 5 चौंकाने वाले फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited