GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 January, 2025: टीवी की दुनिया का चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री रजत से आशका से दोबारा शादी करने के लिए कहेगी। वहीं सवि अर्श से मिलकर उससे सच उगलवाने की कोशिश करेगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 23 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 January, 2025: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने मनोरंजन की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। आए दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने फैंस को भी शो से बखूबी बांधा हुआ है। लेकिन इस सप्ताह शो टीआरपी में टॉप 5 से भी बाहर हो गया है। जिसे सुधारने के लिए अब मेकर्स कई महाट्विस्ट लाने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन अपकमिंग ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

रजत के नए घर का पता लगा लेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि ठक्कर परिवार घर छोड़कर कहीं और अपना आशियाना बसा लेंगे। लेकिन सवि उन्हें ढूंढते हुए उन तक पहुंच जाएगी। लेकिन भाग्यश्री उसे देखकर भड़क जाएगी और उसे घर से जाने के लिए कहेगी।

03 / 08
Share

रजत को सच बताने की कोशिश करेगी सवि

सवि रजत को सच बताने की कोशिश करती है कि कियान की मौत किसी का बना-बनाया प्लान था। लेकिन भाग्यश्री उसकी एक नहीं सुनती और कहती है कि जो आरोपी होगा, उसे पुलिस पकड़ लेगी। लेकिन तुझे मैं कभी माफ नहीं करूंगी।

04 / 08
Share

सवि के मुंह पर तलाक के कागज फेंकेगी भाग्यश्री

सवि रजत को सारी बातें समझाने की कोशिश करती है। लेकिन भाग्यश्री तभी उसके हाथ में तलाक के कागज थमा देती है। वो कहती है कि ये वही कागज हैं, जिसपर तूने एयरपोर्ट पर साइन किया था। वो कागज देख सवि का दिल टूट जाएगा।

05 / 08
Share

सवि को झिड़क देगा रजत

सवि भाग्यश्री की बातों के बाद भी रजत को मनाने की कोशिश करेगी। लेकिन पूरे परिवार के सामने रजत उससे मुंह फेर लेगा। ऐसे में भाग्यश्री कहेगी कि मिल गया न तुझे जवाब, अब तू जा यहां से।

06 / 08
Share

रजत के फैसले से टूट जाएगी सवि

रजत का फैसला सुनकर सवि का दिल बुरी तरह टूट जाएगा। वो रोते-रोते गिर जाएगी और ईशा व मृणमय उसे संभालने की कोशिश करेगी। सवि अपने परिवार को बताएगी कि कियान बुरा लड़का नहीं था, बस उसपर अर्श और आशका की धूल जमी हुई थी।

07 / 08
Share

रजत और आशका की शादी का प्रस्ताव रखेगी भाग्यश्री

भाग्यश्री रजत के सामने कहेगी कि उसे आशका से दोबारा शादी कर लेनी चाहिए। भाग्यश्री रजत को कियान का हवाला देगी और कहेगी कि ये उसकी आखिरी इच्छा थी। साथ ही भाग्यश्री इमोशनल ब्लैकमेल कर कहेगी कि तू क्या चाहता है कि तेरी मां की अर्थी भी यहां से उठ जाए।

08 / 08
Share

अर्श से सच उगलवाएगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अर्श से मिलने के लिए पुलिस थाने जाएगी। वो वहां पर अर्श से सच उगलवाने की कोशिश करेगी।

लेटेस्ट फोटोज़