GHKKPM 7 Maha Twist: आशका का रंग-ढंग देख सवि को होगा गलती का एहसास, अब रजत की बीवी बन सई को लाएगी वापिस
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 July: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आज भी कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी को दोगुना कर सकते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में 23 जुलाई को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 23 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो कई सालों से लोगों का तो पसंदीदा है ही, साथ ही टीआरपी में भी छाया हुआ है। लेकिन इन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी थोड़ी गिरी नजर आ रही है, जिसे उठाने के लिए मेकर्स एक साथ कई महाट्विस्ट लाने वाले हैं। जहां सवि को आशका का रंग-ढंग दिखेगा तो वहीं रजत, सवि का सहारा लेगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन अपकमिंग ट्विस्ट पर-और पढ़ें
सवि को भला-बुरा कहेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि आशका के घर पर सवि को देखकर भाग्यश्री और रजत का पारा चढ़ जाएगा। जहां भाग्यश्री सवि को नागिन कहेगी तो वहीं रजत उसे दूसरों की खुशी से जलने वाला बताएगा।
आशका का रंग-ढंग देख हैरान होगी सवि
सवि आशका के घर जाकर उसका रंग-ढंग देखकर हैरान हो जाएगी। वह देखेगी कि आशका को सई की बिल्कुल भी चिंता नहीं है और उसे केवल अपनी परवाह है। यहां तक कि वह सई को आशका को डांटते हुए देखेगी, जिससे उसे बुरा लगेगा।
सई को हॉस्टल भेजेगी आशका
आशका सई को खुद से दूर करने की पूरी प्लानिंग कर लेगी। वह हॉस्टल का फॉर्म भी भर देगी, जिससे अर्श भी काफी खुश होगा। यहां तक कि अर्श सई के सामने भी बोल देगा कि वे लोग उसे हॉस्टल भेज रहे हैं, जहां से वो कभी वापिस नहीं आ पाएगी।
सवि को होगा गलती का एहसास
सवि हरिणी से बात करते हुए कहेगी कि वह सई को आशका को सौंपकर पछता रही है, क्योंकि उसे लग रहा है कि उसने गलती कर दी है। सवि हरिणी से बताएगी कि आशका को अपनी बेटी का जरा भी ख्याल नहीं है। वह उसे हॉस्टल भेजना चाहती है।
केस जीतने के लिए सवि का सहारा लेगा रजत
रजत सई की कस्टडी जीतने के लिए सवि को अपना सहारा बनाएगा। जल्द ही शो में देखने को मिलेगा कि रजत सवि से कहेगा कि मुझे तुमसे एक मदद चाहिए। रजत की बात सुनकर सवि हैरान हो जाएगी।
रजत संग फेरे लेकर सई को वापिस लाएगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि, सई को आशका के चंगुल से बचाने के लिए पूरी जी-जान लगा देगी। यहां तक कि वो रजत से शादी करने के लिए भी तैयार हो जाएगी।
सवि से बदला लेने आएंगे ये दो किरदार
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि से बदला लेने के लिए शो में दो किरदारों की वापसी होगी, जो कि यशवंत राव और सुरेखा होंगे। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
स्टील पर खूब इतरा रहा था चीन, सरकार की इस पहल से टूटेगी कमर! क्या Steel Stock होंगे गदगद
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited