​​GHKKPM 7 Maha Twist: सरेआम सवि की इज्जत का तमाशा बनाएगा रजत, शक की चिंगारी से जलाएगा हंसता-खेलता परिवार​

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 24 December, 2024: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सबके सामने सवि का तमाशा बना देता है। वहीं शक के चक्कर में वो सवि संग रिश्ते को भी नहीं सेंठता।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 24 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 24 December, 2024: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत को सवि पर शक होता है। वहीं आशका उस शक को और बढ़ावा देने की कोशिश करती है। दूसरी ओर सवि अपने परिवार की उल्झन दूर करने में लगी होती है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

सवि की परेशानी दूर करेगा अनुभव

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि अनुभव पहले लकी को मनाता है कि उसे बच्चे को अपना नाम देना पड़ेगा, वरना उसे 5 साल के लिए जेल जाना होगा। दूसरी ओर अनुभव सवि को बताएगा कि तापसी केस वापिस लेने के लिए मान गई है।

03 / 08
Share

सवि और अनुभव को गले लगा देख लेगा रजत

रजत सवि को ढूंढते हुए घर पर आएगा, लेकिन उसे पता चलेगा कि वो सई को स्कूल लेने गई है। रजत जल्दबाजी में वहां पर पहुंचेगा और सवि को अनुभव के गले लगे देख लेगा। सवि अनुभव को शुक्रिया कहने के लिए आई लव यू कहेगी, जिसे देख रजत को झटका लगेगा।

04 / 08
Share

गम में चूर होगा रजत

रजत बगैर सवि से बात किये वहां से चला जाएगा और बार में बैठकर शराब पिएगा। रजत को सवि की पुरानी बातें याद आएंगी और वो कहेगा कि मेरा दिल एक बार पहले टूट चुका है और अब मैं दोबारा किसी को मौका नहीं दूंगा अपना दिल तोड़ने के लिए।

05 / 08
Share

रजत के लिए सरप्राइज प्लान करेगी सवि

सवि घर पर रजत के लिए सरप्राइज प्लान करती है। वो क्रिसमस पार्टी की तैयारी करती है। साथ ही रजत का पसंदीदा खाना भी बनाती है। सवि बेसब्री से रजत के आने का इंतजार करती है, लेकिन रजत नहीं आता है।

06 / 08
Share

शराब पीकर घर आएगा रजत

शो में दिखाया जाएगा कि सवि रजत को ढूंढने के लिए बाहर जा ही रही होती है। लेकिन तभी रजत शराब पीकर वहां आता है। वो लुढ़कता हुआ घर में चलता है। रजत का ये तरीका देख घरवाले भड़क जाते हैं और कहते हैं कि सवि ने तेरे लिए पसंदीदा खाना बनाया है। लेकिन रजत कहेगा कि ये सिर्फ खाना ही नहीं, बेवकूफ भी अच्छा बनाती है।

07 / 08
Share

अर्श को बेनकाब करेगा अनुभव

अवॉर्ड फंक्शन में अनुभव अर्श को बेनकाब करने की कोशिश करता है। वो सरेआम ये खुलासा करता है कि अर्श ने रजत की छवि खराब करने के लिए तापसी का सहारा लिया था। लेकिन दूसरी तरफ रजत और सवि का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजरता है।

08 / 08
Share

सवि से राहें अलग करेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। अनुभव सवि के साथ हो रही बदतमीजी पर उसका साथ देने की कोशिश करता है। लेकिन रजत को ये बातें पसंद नहीं आतीं और वो सबके सामने तमाशा शुरू कर देता है। शक के चक्कर में रजत अपना रिश्ता तार-तार कर देता है।