GHKKPM 7 Maha Twist: सवि की मेहनत को एड़ी तले रौंदकर आशका को क्रेडिट देगा रजत, अनुभव उठाएगा सच से पर्दा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 25 December, 2024: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत को अवॉर्ड मिलता है, लेकिन उसका क्रेडिट वो सवि की जगह आशका को देता है। इससे सवि को बुरी तरह चोट पहुंचती है।
'गुम है किसी के प्यार में' में 25 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 25 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत का शक सवि पर बढ़ता ही जाता है। दूसरी ओर अनुभव, सवि की सारी परेशानियां दूर कर देता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
सवि पर भड़केगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में'में दिखाया जाएगा कि सवि रजत से पूछेगी कि वह कैसी साड़ी पहने। लेकिन रजत उसपर भड़क जाएगा और कहेगा कि तुम्हें क्या जरूरत है। तुम इतनी क्यों एक्साइटेड हो रही हो। रजत की हरकत से सवि की आंखों में आंसू आ जाएंगे।
अर्श के प्लान पर पानी फेरेगी तापसी
अर्श अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होने से पहले तापसी को फोन करेगा और कहेगा कि तुमने जो केस किया था, उसे मीडिया के सामने लाने का वक्त आ गया है। लेकिन तापसी कहेगी कि मैं वो केस वापिस ले चुकी हूं और ऐसा कुछ नहीं करना चाहती।
अर्श को खरी-खोटी सुनाएगी तापसी
अर्श सवाल करेगा कि तुमने ऐसा क्यों किया। इसपर तापसी कहेगी कि मुझे मालूम है कि तुम कैसे घटिया इंसान हो। तुमने ही उस जिगर की जमानत कराई थी और अब वो तुम्हारे साथ रह रहा है। मुझे दोबारा फोन करने की कोई जरूरत नहीं है।
बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड जीतेगा रजत
अर्श को अपने प्लान पर पानी फिरता हुआ दिखेगा। वो कहेगा कि एक बार फिर से रजत को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड मिल जाएगा और मैं केवल तालियां बजाते रह जाऊंगा। अर्श का ऐसा सोचना सही हो जाता है।
अपनी जीत के लिए आशका को क्रेडिट देगा रजत
रजत को अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच देनी होती है। उसकी स्पीच सुनने के लिए सवि और बाकी परिवार खूब एक्साइटेड होते हैं। लेकिन रजत सारा क्रेडिट आशका को देता है और कहता है कि अगर तुम मुझे छोड़कर न गई होती तो आज मैं यहां खड़ा नहीं होता।
रजत की दुखती रग पर हाथ रखेगा अर्श
रजत के हाथ में अवॉर्ड देखकर अर्श उसके पास जाएगा और कहेगा कि तूने अपनी जीत का क्रेडिट आशका को क्यों दिया। वो रजत को सवि के खिलाफ भड़काएगा और कहेगा कि तुझे अवॉर्ड दिलाने के लिए तेरी बीवी ने क्या क्या किया होगा। अफसोस कि तू प्यार में हार गया।
अनुभव के मुंह से रजत को पता चलेगी सच्चाई
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। रजत की कड़वी बातें सुनकर सवि तो चली जाएगी। लेकिन अनुभव उसे सच्चाई से रूबरू कराएगा और बताएगा कि सवि ने उसकी मदद की है। ऐसे में रजत को पछतावा होगा और वो अपना सिर पकड़ेगा।
विक्की कौशल ने सालियों संग मनाया क्रिसमस 2024, पत्नी कैटरीना कैफ संग खिलखिलाते हुए दिए पोज
रियालंस की असल मालकिन होकर कोकिलाबेन पहनती हैं बस इस रंग की साड़ियां, गुलाबी से आखिर क्यों है इतनी दीवानगी.. कपड़ों से लेकर कमरा तक भी पिंक
ठंड से बचने के लिए सर्दियों में जरूर करें ये 5 योगासन, शरीर को करते हैं अंदर से गर्म, तुरंत उतार देंगे मोटे जैकेट
35 रुपए में करो न्यू ईयर सेलिब्रेट, दिनभर घूमें 8 से ज्यादा वर्ल्ड हेरिटेज मंदिर
बुध ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों की पलटेगी किस्मत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited