GHKKPM 7 Maha Twist: सवि को जमानेभर की तकलीफ देगा रजत, तलाक लेकर खत्म करेगा सात जन्मों का रिश्ता
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 26 December, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत सवि के साथ सरेआम बुरा बर्ताव करता है। रजत की हरकतें देख सवि को चोट पहुंचती है और वो कमरे में खुद को बंद करके आंसू बहाती है।
'गुम है किसी के प्यार में' में 26 दिसंहर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 26 December, 2024: टीवी के धाकड़ सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने की पूरी-पूरी तैयारी कर रहा है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं जिन्होंने दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। बीते दिन दिखाया गया कि अवॉर्ड शो में रजत को सम्मानित किया जाता है। लेकिन वो सवि और अनुभव को साथ में देखकर कुढ़ता है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रजत को भड़काएगा अर्श
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत को अवॉर्ड मिलने के बाद अर्श चैन से नहीं बैठता है। वो रजत के कान भरकता है कि सवि की बदौलत उसे ये अवॉर्ड मिला है, क्योंकि उसने अनुभव का सहारा लेकर ये अवॉर्ड दिलाया है। ऐसे में रजत का शक और गहरा हो जाएगा।
सवि को ताने मारेगा रजत
रजत अपने गुस्से में हदें पार कर जाएगा। वो सवि और अनुभव को साथ में देखकर भड़क जाएगा और सरेआम उससे पूछने लगेगा कि तुम्हारे और मेरे बीच में कौन है, ये तुम्हें पता तक नहीं लग पा रहा है। सवि उसकी बातें नहीं समझ पाएगी।
सवि को ताने मारेगा रजत
रजत अपने गुस्से में हदें पार कर जाएगा। वो सवि और अनुभव को साथ में देखकर भड़क जाएगा और सरेआम उससे पूछने लगेगा कि तुम्हारे और मेरे बीच में कौन है, ये तुम्हें पता तक नहीं लग पा रहा है। सवि उसकी बातें नहीं समझ पाएगी।
रजत की हरकतों से परेशान होगी सवि
रजत का ये बर्ताव देख केवल सवि ही नहीं बल्कि पूरा परिवार सहम जाएगा। रजत की हरकतों के बाद सवि अपने कमरे में खुद को बंद कर लेगी और अकेले बैठकर रोएगी। उसे बार-बार रजत का गलत व्यवहार याद आएगा।
घर छोड़ने का फैसला करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा, जब रजत खुद घर छोड़ने का फैसला कर लेगा। वो अमन को कंपनी और उसकी सारी जिम्मेदारियां सौंपेगा। रजत अमन को अपने बच्चों के नाम पर किये गए निवेश की भी जानकारी देगा।
तलाक के कागज तैयार कराएगा रजत
रजत जाते-जाते अमन से कहेगा कि ये सवि को दे देना। वो चीज कुछ और नहीं बल्कि तलाक के कागज होंगे। ये देखते ही अमन के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं अमन इस असमंजस में पड़ जाएगा कि सवि को ये सब पता है भी या नहीं।
सच सामने आते ही रजत के पैरों तले खिसकेगी जमीन
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि अनुभव सारी सच्चाई रजत को बताएगा। वो बताएगा कि कैसे सवि ने उसे बताए बगैर ही लकी की परेशानी सुलझा दी। सच जानने के बाद रजत को अपने किये पर पछतावा होगा।
मनमोहन सिंह कितने फीट लंबे थे, आज ये भी जान लीजिए
Dec 27, 2024
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड
Happy New Year Video: फ्री में बनाएं खुद का हैप्पी न्यू ईयर वीडियो, ये हैं टॉप 5 ऐप
गुड़गांव से इन 5 जगहों की करें रोड ट्रिप, मजा ना आए तो कहना
बार-बार पेशाब आने के क्या हैं कारण? सही वजह जान इन 3 तरीकों से करें पक्का इलाज
बच्चियों को अपनी फोटो कॉपी बनाएं रखती हैं ये बॉलीवुड मॉम्स, आलिया-ऐश्वर्या से लेकर करोड़पति ईशा अंबानी तक बेटी संग करती हैं ट्विनिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited