GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 27 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि रजत सवि से बदसलूकी करता है, लेकिन सवि उसे बदले में जोरदार तमाचा मारती है।
27 दिसंबर से को 'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 27 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों टीवी पर तूफान मचा रहा है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत अर्श और आशका के बहकावे में आ जाता है और उस कार को चूर कर देता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।और पढ़ें
नशे में सवि के साथ बदसलूकी करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत शराब के नशे में कमरे में आएगा और सवि के साथ बदसलूकी करेगा। रजत शराब के नशे में सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा।
रजत को जोरदार तमाचा मारेगी सवि
सवि रजत को रोकने की बार-बार कोशिश करेगी, लेकिन रजत एक नहीं सुनेगा। ऐसे में सवि गुस्से में रजत को तमाचा खींचकर मार देगी। वो कहेगी कि आप अपनी मर्दानगी दिखाने की कोशिश मुझपर मत करना। मैं आपके साथ एक कमरे में नहीं रह सकती। आप मेरी बेटी के पिता हैं, इसलिए आपको बख्श रही हूं।
सई के कमरे में बैठकर आंसू बहाएगी सवि
सवि कमरे से चली जाती है और रजत कहता है कि हां अब तुम्हें मेरे साथ एक कमरे में अच्छा क्यों लगेगा, तुम्हें तो उस भवी के साथ रहना है। सवि सई के कमरे में बैठकर रो रही होती है कि तभी उसके मन से आवाज आती है कि इस आदमी को तू बर्दाश्त कैसे कर रही है। उठ और घर छोड़कर चली जा।
रजत के सामने आएगी सवि की सच्चाई
रजत शराब का शराब का नशा सुबह उतरेगा और उसे अपने किये पर पछतावा होगा। जैसे ही वो बाहर आएगा, भाग्यश्री उसे सारा सच बताएगी। भाग्यश्री बताएगी कि सवि और अनुभव लकी का केस सुलझाने में लगे हुए थे। लेकिन तूने सरेआम उसकी बेज्जती कर दी। जिस औरत ने तेरी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की, तू उसके गुणगान गा रहा था।
रजत को किये पर होगा पछतावा
रजत को समझ में आएगा कि सवि ने जो भी झूठ बोले थे, वो लकी और तापसी को बचाने के लिए बोले थे। रजत तुरंत सवि को ढूंढने के लिए बाहर निकलेगा। वो भागकर ईशा के घर जाएगा, जहां ईशा कहते हुए नजर आएगी कि रजत बाप बहुत अच्छा है, लेकिन पति बहुत ही घटिया है।
रजत की जिंदगी में आग लगाएगा अर्श
अर्श रजत को फोन करेगा और उसके पास अनुभव और सवि का फेक वीडियो भेजेगा। उस वीडियो में सवि अनुभव से कहते दिखेगी कि मैं रजत से शादी करके बुरी तरह फंस गई हूं। मुझे नहीं रहना उनके साथ, मुझे तुम्हारे साथ रहना है भवी। इस वीडियो से रजत का शक बदलने की जगह फिर से बढ़ जाएगा।
ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (58)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड
Happy New Year Video: फ्री में बनाएं खुद का हैप्पी न्यू ईयर वीडियो, ये हैं टॉप 5 ऐप
गुड़गांव से इन 5 जगहों की करें रोड ट्रिप, मजा ना आए तो कहना
फेफड़ों की इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थे मनमोहन सिंह, जानें क्या है ये रोग? जिससे पूर्व प्रधानमंत्री हार गए जिंदगी की जंग
Agra Metro ने यात्रियों की कर दी मौज, सड़क से सीधे पहुंचेंगे स्टेशन; बनने वाले हैं एस्केलेटर-फुट ओवरब्रिज
Salman Khan’s 59th Birthday: भांजी आयत के साथ केक काटकर सलमान खान ने मनाया जन्मदिन, देखें इनसाइड पिक्स
Anupamaa: माही को गुमराह कर प्रेम संग इश्क के कलमे पड़ेगी आध्या, रोमांस देख छूट गए फैंस के पसीने
क्या होता है राष्ट्रीय शोक? आधा झुका रहेगा तिरंगा; जान लीजिए सारे नियम-कानून
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited