GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 27 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि रजत सवि से बदसलूकी करता है, लेकिन सवि उसे बदले में जोरदार तमाचा मारती है।

27 दिसंबर से को गुम है किसी के प्यार में में आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

27 दिसंबर से को 'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 27 December, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों टीवी पर तूफान मचा रहा है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत अर्श और आशका के बहकावे में आ जाता है और उस कार को चूर कर देता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।और पढ़ें

नशे में सवि के साथ बदसलूकी करेगा रजत
02 / 08

नशे में सवि के साथ बदसलूकी करेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत शराब के नशे में कमरे में आएगा और सवि के साथ बदसलूकी करेगा। रजत शराब के नशे में सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा।

रजत को जोरदार तमाचा मारेगी सवि
03 / 08

रजत को जोरदार तमाचा मारेगी सवि

सवि रजत को रोकने की बार-बार कोशिश करेगी, लेकिन रजत एक नहीं सुनेगा। ऐसे में सवि गुस्से में रजत को तमाचा खींचकर मार देगी। वो कहेगी कि आप अपनी मर्दानगी दिखाने की कोशिश मुझपर मत करना। मैं आपके साथ एक कमरे में नहीं रह सकती। आप मेरी बेटी के पिता हैं, इसलिए आपको बख्श रही हूं।

सई के कमरे में बैठकर आंसू बहाएगी सवि
04 / 08

सई के कमरे में बैठकर आंसू बहाएगी सवि

सवि कमरे से चली जाती है और रजत कहता है कि हां अब तुम्हें मेरे साथ एक कमरे में अच्छा क्यों लगेगा, तुम्हें तो उस भवी के साथ रहना है। सवि सई के कमरे में बैठकर रो रही होती है कि तभी उसके मन से आवाज आती है कि इस आदमी को तू बर्दाश्त कैसे कर रही है। उठ और घर छोड़कर चली जा।

रजत के सामने आएगी सवि की सच्चाई
05 / 08

रजत के सामने आएगी सवि की सच्चाई

रजत शराब का शराब का नशा सुबह उतरेगा और उसे अपने किये पर पछतावा होगा। जैसे ही वो बाहर आएगा, भाग्यश्री उसे सारा सच बताएगी। भाग्यश्री बताएगी कि सवि और अनुभव लकी का केस सुलझाने में लगे हुए थे। लेकिन तूने सरेआम उसकी बेज्जती कर दी। जिस औरत ने तेरी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की, तू उसके गुणगान गा रहा था।

रजत को किये पर होगा पछतावा
06 / 08

रजत को किये पर होगा पछतावा

रजत को समझ में आएगा कि सवि ने जो भी झूठ बोले थे, वो लकी और तापसी को बचाने के लिए बोले थे। रजत तुरंत सवि को ढूंढने के लिए बाहर निकलेगा। वो भागकर ईशा के घर जाएगा, जहां ईशा कहते हुए नजर आएगी कि रजत बाप बहुत अच्छा है, लेकिन पति बहुत ही घटिया है।

रजत की जिंदगी में आग लगाएगा अर्श
07 / 08

रजत की जिंदगी में आग लगाएगा अर्श

अर्श रजत को फोन करेगा और उसके पास अनुभव और सवि का फेक वीडियो भेजेगा। उस वीडियो में सवि अनुभव से कहते दिखेगी कि मैं रजत से शादी करके बुरी तरह फंस गई हूं। मुझे नहीं रहना उनके साथ, मुझे तुम्हारे साथ रहना है भवी। इस वीडियो से रजत का शक बदलने की जगह फिर से बढ़ जाएगा।

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist 58
08 / 08

ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (58)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited