GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: सई के लिए शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत, आशका के मकसद पर फिरेगा पानी

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में आगे बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। शो टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। अब आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए सवि-रजत शादी कर लेंगे।

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST सई के लिए शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत आशका के मकसद पर फिरेगा पानी
01 / 07

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: सई के लिए शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत, आशका के मकसद पर फिरेगा पानी

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में आगे बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। शो टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। अब आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए सवि-रजत शादी कर लेंगे, साथ ही आशका जो सई की असली माँ है उसके मकसद पर पानी फिर जाएगा। आइए देखते हैं शो में आगे और क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले है। और पढ़ें

घर में होगी सत्य नारायण भगवान की पूजा
02 / 07

घर में होगी सत्य नारायण भगवान की पूजा

गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की रजत के घर में सत्य नारायण भगवान की पूजा होगी। जहां सब सई को मिस कर रहे होंगे।

ईशान को मिस करेगी सवि
03 / 07

ईशान को मिस करेगी सवि

गुम है किसी के प्यार में सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की सवि अभी भी ईशान से बेहद प्यार करती है और गुरुपूर्णिमा के दिन वह उसे बहुत याद करती नजर आती है।

एक साथ पूजा करेंगे सवि-रजत
04 / 07

एक साथ पूजा करेंगे सवि-रजत

गुम है किसी के प्यार सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की सत्य नारायण भगवान की पूजा में सवि सई को लेकर आएगी और सभीखुश हो जाएंगे। वहीं सवि, रजत के साथ पूजा भी करेगी।

शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत
05 / 07

शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत

गुम है किसी के प्यार में आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए, सवि-रजत शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

आशका का होगा पर्दाफाश
06 / 07

आशका का होगा पर्दाफाश

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि आशका सवि को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी। वो कहेगी कि अगर सई यहां रही तो रजत का परिवार उसे मुझसे मिलने भी नहीं देगा। मैं मां हू उसकी। हालांकि उसके झूठी बातों का पर्दाफाश हो जाएगा।

सई की कस्टडी मिलेगी सवि-रजत को
07 / 07

सई की कस्टडी मिलेगी सवि-रजत को

गुम है किसी के प्यार मे आगे देखने को मिलेगा की साई कि कस्टडी सवि और रजत को मिल जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited