GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: सई के लिए शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत, आशका के मकसद पर फिरेगा पानी

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में आगे बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। शो टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। अब आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए सवि-रजत शादी कर लेंगे।

01 / 07
Share

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: सई के लिए शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत, आशका के मकसद पर फिरेगा पानी

GHKKPM 7 UPCOMING TWIST: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में आगे बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। शो टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। अब आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए सवि-रजत शादी कर लेंगे, साथ ही आशका जो सई की असली माँ है उसके मकसद पर पानी फिर जाएगा। आइए देखते हैं शो में आगे और क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले है।

02 / 07
Share

घर में होगी सत्य नारायण भगवान की पूजा

गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की रजत के घर में सत्य नारायण भगवान की पूजा होगी। जहां सब सई को मिस कर रहे होंगे।

03 / 07
Share

ईशान को मिस करेगी सवि

गुम है किसी के प्यार में सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की सवि अभी भी ईशान से बेहद प्यार करती है और गुरुपूर्णिमा के दिन वह उसे बहुत याद करती नजर आती है।

04 / 07
Share

एक साथ पूजा करेंगे सवि-रजत

गुम है किसी के प्यार सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की सत्य नारायण भगवान की पूजा में सवि सई को लेकर आएगी और सभीखुश हो जाएंगे। वहीं सवि, रजत के साथ पूजा भी करेगी।

05 / 07
Share

शादी के बंधन में बंधेंगे सवि-रजत

गुम है किसी के प्यार में आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए, सवि-रजत शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

06 / 07
Share

आशका का होगा पर्दाफाश

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि आशका सवि को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी। वो कहेगी कि अगर सई यहां रही तो रजत का परिवार उसे मुझसे मिलने भी नहीं देगा। मैं मां हू उसकी। हालांकि उसके झूठी बातों का पर्दाफाश हो जाएगा।

07 / 07
Share

सई की कस्टडी मिलेगी सवि-रजत को

गुम है किसी के प्यार मे आगे देखने को मिलेगा की साई कि कस्टडी सवि और रजत को मिल जाएगी।