GHKKPM 7 Maha Twist: बिगड़ैल कियान को सबक सिखाएगी सवि, रजत की दुखती रग पर हाथ रखेगा अर्श

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 28 September, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का खूब दिल जीता है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी में भी टॉप 5 में बखूबी जगह बनाई ही है। जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि गरबा नाइट में रजत-सवि को साथ में देख आशका को जलन होगी।

गुम है किसी के प्यार में में 28 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 28 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 28 September, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने 2020 से ही छोटे पर्दे पर धाक जमाई हुई है। 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी रेटिंग पहले के मुकाबले कम हो गई है और शो 2 नंबर से खिसक कर 5वें नंबर पर आ चुका है। ऐसे में मेकर्स ने भी इसमें ढेर सारा ट्विस्ट लाने का फैसला किया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला था कि सवि के बारे में चिराग सबको सच बताता है। वहीं ईशा फैसला करती है कि सवि ठक्कर हाउस में नहीं रहेगी। लेकिन सवि ईशा के साथ जाने से मना कर देती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें

सवि को फिर ताना मारेगी भाग्यश्री
02 / 08

सवि को फिर ताना मारेगी भाग्यश्री

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि तारा अपने पति के साथ वापिस लौटेगी। नवरात्री पर राजेंद्र तारा की जगह सवि से घट स्थापना के लिए कहेगा और बोलेगा कि सवि के कारण ही मेरे बेटी-दामाद घर आए हैं। लेकिन राजश्री ताना मारेगी कि सवि की वजह से ही ये दोनों इतने दिनों से होटल में रह रहे थे।​

गरबा पार्टी में सवि-सई को देख भड़केगा रजत
03 / 08

गरबा पार्टी में सवि-सई को देख भड़केगा रजत

​रजत कियान की वजह से सई और सवि को लिये बगैर ही गरबा पार्टी में चला जाएगा। लेकिन सवि और सई मृणमई को सपोर्ट करने के लिए गरबा पार्टी में जाएंगे। वहां सई अपने पापा से मिलेगी, लेकिन उसे और सवि को पार्टी में देख रजत भड़क जाएगा। इतना ही नहीं, सवि को बुरा-भला भी सुनाएगा।​

कियान को रजत के खिलाफ करेगा अर्श
04 / 08

कियान को रजत के खिलाफ करेगा अर्श

​अर्श कियान को दिखाएगा कि रजत अपनी दूसरी बीवी और सई के साथ खुश है और उनके साथ डांस कर रहा है। ये देखकर कियान भड़क जाएगा और कहेगा कि अगर ये अपनी बीवी को लेकर आए थे तो इन्होंने मुझसे झूठ क्यों कहा।​

बदतमीजी पर उतरेगा कियान
05 / 08

बदतमीजी पर उतरेगा कियान

कियान गरबा पार्टी में एक बुजुर्ग आदमी से बदतमीजी करेगा। वो आइसक्रीम बेच रहे व्यक्ति को कहेगा, "बुड्ढे तुम्हें बिजनेस करना नहीं आता क्या।" इसके साथ ही वो वहां मौजूद बच्चों के साथ भी बदतमीजी करेगा।

रजत के बेटे की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
06 / 08

रजत के बेटे की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि

कियान की हरकतें देख सवि उसे डांटेगी। लेकिन कियान भड़क जाएगा और कहेगा कि आप मेरी मम्मा नहीं बन सकती हैं। जाते-जाते कियान गिर जाएगा, जिसे वो संभालने की कोशिश करेगी। इससे कियान का गुस्सा और बढ़ जाएगा।

गरबा नाइट में आशका को सुधारेगी तारा
07 / 08

गरबा नाइट में आशका को सुधारेगी तारा

गरबा नाइट में तारा कियान को देखकर खुश हो जाएगी और उसे अपने साथ अंबे मां के दर्शन के लिए ले जाएगी। लेकिन आशका उसे ऐसा करने से रोक देगी। इसपर तारा भड़क जाएगी और कहेगी कि तुझे अमीर बॉयफ्रेंड मिल गया है तो अपने आप को क्या समझने लगी है। साथ ही तारा उसे धक्का भी देगी।

सवि-रजत के बीच होगा झगड़ा
08 / 08

सवि-रजत के बीच होगा झगड़ा

​'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि कियान, सवि से नाराजगी के चक्कर में रजत से झगड़ा करेगा। वहीं जब सवि उसे बताएगी कि कियान बुजुर्ग से बदतमीजी कर रहा था तो रजत उसकी बात सुनने की जगह अपनी बीवी पर ही भड़केगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited