GHKKPM 7 Maha Twist: आशका के चक्कर में रजत को पड़ेगा जोरदार तमाचा, सवि के सामने फूटेगा कियान का भंडा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री रजत को जोरदार तमाचा मारेगी। वहीं दूसरी ओर सवि को पता चल जाएगा कि एक्सीडेंट का असली आरोपी आशका नहीं कियान है।
'गुम है किसी के प्यार में' में 3 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 December, 2024: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। एक साथ इन टीवी शोज में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि सवि की मुलाकात जगताप से होती है, जो उसका केस अपने हाथ में लेता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें
आशका के वकील को घर से निकालेगी भाग्यश्री
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि धर्म आशका के केस के लिए घर आता है और रजत उससे केस शुरू करने के लिए कहता है। रजत कहता है कि हमें आशका को बचाना होगा। इसपर भाग्यश्री भड़क जाती है और वो वकील से कहती है कि चल निकल यहां से, ये मेरा घर है।
रजत को जोरदार तमाचा मारेगी भाग्यश्री
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री रजत को नजर नीचे करने के लिए कहती है। लेकिन रजत नहीं सुनता। इसपर भाग्यश्री उसे जोरदार तमाचा मारती है और कहती है कि जिस लड़की ने तेरा घर संवारा, तूने उसे ही छोड़ दिया। तू आज उस औरत को बचाने की कोशिश कर रहा है, जो तुझे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई।और पढ़ें
आशका को फंसाएगी सवि
शो में दिखाया जाएगा कि सवि, आशका के खिलाफ समन भेजेगी। इस बात से आशका का दिमाग घूम जाएगा और वो भागी-भागी रजत के ऑफिस आएगी। वो रजत से कहेगी कि तुमने बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थीं। पहले मुझे अर्श ने धोखा दिया और अब तुम मुझे बीच में नहीं छोड़ सकते। इसपर रजत कहेगा कि बीच में छोड़ने की आदत मेरी नहीं तुम्हारी है।और पढ़ें
आशका पर भड़केगा रजत
रजत बोलेगा कि तुम्हें क्या लगता है कि मैं इतने दिनों से तुम्हें बचाने की कोशिश कर रहा हूं, नहीं। मैं कियान को बचाने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि मुझे मालूम है कि एक्सीडेंट तुमने नहीं कियान ने किया था। मुझे कियान ने बहुत पहले ही बता दिया था।
रजत को कियान की कसम देगी आशका
आशका का ड्रामा यहीं पर खत्म नहीं होता है। रजत उससे कहता है कि सवि का दिल आईने की तरह साफ है, हम कियान का सच उसे बता देते हैं। लेकिन आशका कहेगी कि तुम्हें कियान की कसम है, तुम ये सच किसी को नहीं बताओगे। इसपर रजत को हार मानकर सच छुपाना पड़ता है।
सई की जान खतरे में डालेगा कियान
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा जब सई स्कूल बस से सवि को कॉल करेगी और कहेगी कि परी मम्मा बचा लो। तभी उसके हाथ से फोन गिर जाएगा और उसकी टीचर फोन उठाएगी और बताएगी कि हम सबकी जान खतरे में है, क्योंकि कियान स्कूल बस चला रहा है।
सवि के सामने खुलेगी कियान की पोल
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि आशका, रजत से कहेगी कि पहले उसने उस दिन कार चलाकर सवि की आई का एक्सीडेंट कर दिया और अब वो स्कूल बस चला रहा है। ये बात सवि सुन लेगी और कहेगी कि तो आप लोग कियान को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस बार मेरी बेटी को कुछ हुआ ना तो मैं आप लोगों को छोड़ूंगी नहीं।और पढ़ें
2025 में चांदी के पाये पर चलेंगे शनि देव, जानें किन राशियों को होगा फायदा तो किन्हें नुकसान
IND vs AUS दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
राहुल गांधी का संभल दौरा आज, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा; यूपी बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी
Bigg Boss 18: बहन नम्रता से झगड़ा करके शो में आईं शिल्पा शिरोडकर, अनुराग कश्यप के सामने नाम सुन लगीं रोने
Bigg Boss 18: स्क्रिप्ट के सहारा कैंची जैसी जुबान चला रही हैं Eisha Singh? वायरल तस्वीर की अब जाकर खुली पोल
Exclusive: Sunil Pal का हुआ था अपहरण, क्यों घर नहीं लौट पाए कॉमेडियन, बताई आपबीती
GST Rate Changes: सिगरेट-तंबाकू पर GST बढ़ाने पर अभी विचार नहीं, CBIC ने रिपोर्ट्स को बताया अटकल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited