GHKKPM 7 Maha Twist: रजत को 'अक्ल का अंधा' कहेगी सवि, उल्टे हाथ का तमाचा जड़ मुंह पर फेंकेगी तलाक के कागज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 January, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि सवि रजत को रोकने के लिए एयरपोर्ट पहुंच जाएगी और वहां जाकर उससे सवाल-जवाब करेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 3 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 January, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए मेकर्स भी जद्दोजहद कर रहे हैं। बीते दिन शो में दिखाया गया कि रजत सबकुछ छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हो जाता है। दूसरी ओर तारा एक बार फिर से सवि के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालती है। लेकिन भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें
जल्दबाजी में एयरपोर्ट जाएंगे सवि, भाग्यश्री और राजेश
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि परिवार के सामने कहेगी कि रजत ने सबके सामने मेरा तमाशा बना दिया। मुझे बताने की जगह वो मुझे सवालों के घेरे में छोड़कर खुद सिंगापुर चले गए। ऐसे में सवि भाग्यश्री और राजेश के साथ एयरपोर्ट जाएगी।
सिंगापुर के लिए मिस होगी रजत की फ्लाइट
रजत एयरपोर्ट पर मौजूद होगा। लेकिन उसे पता चलेगा कि उसकी सिंगापुर की फ्लाइट मिस हो गई है। ऐसे में रजत जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करेगा, लेकिन हाथ-पैर मारने के बाद भी रजत के हाथ कुछ नहीं लगेगा।
सवि की आवाज सुनकर भी नहीं रुकेगा रजत
सवि और भाग्यश्री जल्दबाजी में एयरपोर्ट पहुंचेंगे, लेकिन सिक्योरिटी उन्हें अंदर जाने नहीं देगी। ऐसे में सवि और भाग्यश्री बाहर से ही रजत को आवाज लगाएंगे। लेकिन रजत आवाज सुनने के बाद भी नहीं रुकेगा और मुंह छुपाकर निकल जाएगा।
भाग्यश्री करेगी सवि की मदद
सवि को परेशान होता देख भाग्यश्री खुद को रोक नहीं पाएगी। वो जाकर फ्लाइट की टिकट खरीदेगी और सवि को अंदर जाने में मदद करेगी। लेकिन रजत के पीछे जाते-जाते सवि रास्ते में ही गिर जाएगी। ऐसे में भाग्यश्री उसका सहारा बनेगी।
रजत को सरेआम जोरदार तमाचा मारेगी सवि
सवि एयरपोर्ट पर रजत को पकड़ लेगी और उसे घुमाकर तमाचा जड़ेगी। सवि रजत से कहेगी कि आप अपने माथे पर लिखवा लीजिए 'बुजदिल।' सवि रजत से सवाल करेगी कि आप कैसे कायर इंसान हैं। वहीं रजत उसे बोलेगा कि तुम यहां पर तमाशा मत खड़ा करो।
सच सामने आते ही शर्मिंदगी में चूर होगा रजत
रजत गुस्से में सवि से कहेगा कि मुझे मालूम है कि तुम्हारे और भवी के बीच क्या चल रहा है। इसपर सवि उसे खरी-खोटी सुनाएगी और कहेगी कि जब मैंने आपको और आपकी एक्स वाइफ को होटल के एक रूम में देखा, तब भी आप पर शक नहीं किया। आपकी एक्स बीवी को आपके बाहों में देखा, तब भी शक नहीं किया। लेकिन आप कैसे इंसान हैं।
रजत के मुंह पर तलाक के कागज मारेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री रजत की बात अमन से कराएगी, जो उसे बताएगा कि अर्श का भेजा हुआ वो वीडियो फेक है। इस बात से सवि हैरान रह जाएगी कि रजत को अर्श के भेजे हुए वीडियो पर यकीन हुआ। सवि कहेगी कि आप आंखों से नहीं अक्ल से अंधे हैं। जिस इंसान ने आपको हर वक्त चोट पहुंचाने की कोशिश की, आपने उसी पर भरोसा कर लिया।और पढ़ें
फैटी लिवर के मरीजों के दुश्मन हैं ये 5 फूड्स, Liver में कर देते हैं टॉक्सिन्स की भरमार, डाइट सें करें तुरंत बाहर
कुंडली में इन ग्रह के मजबूत होने से मिलता है राजनीति में लाभ
Belts For Saree: साड़ी के साथ ऐसे स्टाइल करें बेल्ट, 100 रुपये में मिलेगा रेड कार्पेट लुक तो इंडो वेस्टर्न वाला फ्यूजन
गले में रणवीर के नाम का मंगलसूत्र पहनने से पहले इन मर्दो पर आया था Deepika Padukone का दिल, आखिर में चुन लिया हीरे जैसा पति
लखनऊ में झोल भरके करो खरीदारी, 80 रुपए में स्वेटर 100 में जैकेट, ठंड खुद बोलेगी टाटा बाय-बाय
दिल्ली में पुलिस के हत्थे लगा एक और बांग्लादेशी नागरिक, अवैध तरीके से तीन साल पहले आया भारत
Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत
Shakambhari Navratri 2025: शाकंभरी नवरात्रि 2025 में कब से कब तक रहेगी, नोट कर लें तारीख और मुहूर्त
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में पोस्टर वार, 'AAP' ने पूछा दूल्हा कौन? BJP बोली, आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited