GHKKPM 7 Maha Twist: रजत को 'अक्ल का अंधा' कहेगी सवि, उल्टे हाथ का तमाचा जड़ मुंह पर फेंकेगी तलाक के कागज

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 January, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि सवि रजत को रोकने के लिए एयरपोर्ट पहुंच जाएगी और वहां जाकर उससे सवाल-जवाब करेगी।

गुम है किसी के प्यार में में 3 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 3 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 January, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए मेकर्स भी जद्दोजहद कर रहे हैं। बीते दिन शो में दिखाया गया कि रजत सबकुछ छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हो जाता है। दूसरी ओर तारा एक बार फिर से सवि के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालती है। लेकिन भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें

जल्दबाजी में एयरपोर्ट जाएंगे सवि भाग्यश्री और राजेश
02 / 08

जल्दबाजी में एयरपोर्ट जाएंगे सवि, भाग्यश्री और राजेश

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि परिवार के सामने कहेगी कि रजत ने सबके सामने मेरा तमाशा बना दिया। मुझे बताने की जगह वो मुझे सवालों के घेरे में छोड़कर खुद सिंगापुर चले गए। ऐसे में सवि भाग्यश्री और राजेश के साथ एयरपोर्ट जाएगी।

सिंगापुर के लिए मिस होगी रजत की फ्लाइट
03 / 08

सिंगापुर के लिए मिस होगी रजत की फ्लाइट

रजत एयरपोर्ट पर मौजूद होगा। लेकिन उसे पता चलेगा कि उसकी सिंगापुर की फ्लाइट मिस हो गई है। ऐसे में रजत जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करेगा, लेकिन हाथ-पैर मारने के बाद भी रजत के हाथ कुछ नहीं लगेगा।

सवि की आवाज सुनकर भी नहीं रुकेगा रजत
04 / 08

सवि की आवाज सुनकर भी नहीं रुकेगा रजत

सवि और भाग्यश्री जल्दबाजी में एयरपोर्ट पहुंचेंगे, लेकिन सिक्योरिटी उन्हें अंदर जाने नहीं देगी। ऐसे में सवि और भाग्यश्री बाहर से ही रजत को आवाज लगाएंगे। लेकिन रजत आवाज सुनने के बाद भी नहीं रुकेगा और मुंह छुपाकर निकल जाएगा।

भाग्यश्री करेगी सवि की मदद
05 / 08

भाग्यश्री करेगी सवि की मदद

सवि को परेशान होता देख भाग्यश्री खुद को रोक नहीं पाएगी। वो जाकर फ्लाइट की टिकट खरीदेगी और सवि को अंदर जाने में मदद करेगी। लेकिन रजत के पीछे जाते-जाते सवि रास्ते में ही गिर जाएगी। ऐसे में भाग्यश्री उसका सहारा बनेगी।

रजत को सरेआम जोरदार तमाचा मारेगी सवि
06 / 08

रजत को सरेआम जोरदार तमाचा मारेगी सवि

सवि एयरपोर्ट पर रजत को पकड़ लेगी और उसे घुमाकर तमाचा जड़ेगी। सवि रजत से कहेगी कि आप अपने माथे पर लिखवा लीजिए 'बुजदिल।' सवि रजत से सवाल करेगी कि आप कैसे कायर इंसान हैं। वहीं रजत उसे बोलेगा कि तुम यहां पर तमाशा मत खड़ा करो।

सच सामने आते ही शर्मिंदगी में चूर होगा रजत
07 / 08

सच सामने आते ही शर्मिंदगी में चूर होगा रजत

रजत गुस्से में सवि से कहेगा कि मुझे मालूम है कि तुम्हारे और भवी के बीच क्या चल रहा है। इसपर सवि उसे खरी-खोटी सुनाएगी और कहेगी कि जब मैंने आपको और आपकी एक्स वाइफ को होटल के एक रूम में देखा, तब भी आप पर शक नहीं किया। आपकी एक्स बीवी को आपके बाहों में देखा, तब भी शक नहीं किया। लेकिन आप कैसे इंसान हैं।

रजत के मुंह पर तलाक के कागज मारेगी सवि
08 / 08

रजत के मुंह पर तलाक के कागज मारेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री रजत की बात अमन से कराएगी, जो उसे बताएगा कि अर्श का भेजा हुआ वो वीडियो फेक है। इस बात से सवि हैरान रह जाएगी कि रजत को अर्श के भेजे हुए वीडियो पर यकीन हुआ। सवि कहेगी कि आप आंखों से नहीं अक्ल से अंधे हैं। जिस इंसान ने आपको हर वक्त चोट पहुंचाने की कोशिश की, आपने उसी पर भरोसा कर लिया।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited