GHKKPM 7 Maha Twist: रजत को दूसरी पत्नी संग रोमांस करता देख जल-भुन जाएगी आशका, बरसों बाद भरेगी सवि की गोद!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 3 October, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का खूब दिल जीता है। शो टीआरपी लिस्ट में तो नंबर 1 है ही, साथ ही इसके ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को भी पसंद आ रहे हैं। जल्द ही शो में देखने को मिलेगा कि सई को खुश करने के लिए रजत संग प्यार का नाटक करेगा। वहीं दूसरी ओर भाग्यश्री को लगेगा कि सवि प्रेग्नेंट है।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 3 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 3 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स लगातार जद्दो-जहद कर रहे हैं। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में ऐसे कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। लेकिन बीते दिन के एपिसोड की बात करें तो सई रजत से नाराजगी जाहिर करती है। उसे मनाने के लिए रजत सवि की खातिर कुकिंग करता है। हालांकि सवि अपने पति की चोरी पकड़ लेती है। 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।

02 / 08
Share

मृणमय को सौतन से मिलवाएगा अमन

​'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि अमन आहाना को बतौर किरायेदार ईशा के घर लेकर पहुंच जाएगा। वहां मृणमय दरवाजा खोलेगी, और अमन के साथ आहाना को देखकर चिढ़ जाएगी। यहां तक कि मृणमय अमन को प्ले बॉय भी कहेगी।​

03 / 08
Share

सई को मनाने के लिए सवि पर प्यार लुटाएगा रजत​

​शो में दिखाया जाएगा कि रजत सई से बात करने की कोशिश करेगा, लेकिन सई की नाराजगी कम होने का नाम नहीं लेगी। ऐसे में रजत अपनी बेटी को पाने के लिए सवि की पसंदीदा आईसक्रीम लेकर आएगा। इसके बाद भी सई की नाराजगी खत्म नहीं होगी।​

04 / 08
Share

जिगर को पराई लड़की के साथ देखेगा रजत​

​रजत जिस आइसक्रीन पार्लर में जाएगा, वहां जिगर भी तापसी के साथ मौजूद होगा। जिगर तापसी को धमकी देगा कि वो कहीं और नौकरी ढूंढ ले और सवि से दूर रहे। वहीं रजत भी उसे तापसी से बात करते हुए देख लेगा और उसे अपने जीजा पर शक होगा।​

05 / 08
Share

गलतफहमी में जियेगी आशका

​चित्रा आशका से कहेगी कि रजत और सवि ने गरबा में काफी अच्छा डांस किया और अब तो उनकी नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। इसपर आशका कहेगी कि वो केवल सई की आया है और रजत अभी भी मेरे प्यार में दीवाना है। लेकिन चित्रा उसके जले पर नमक छिड़कते हुए कहेगी कि तुम गलतफहमी में मत रहो, रजत और सवि की शादी को काफी दिन हो गए हैं। दोनों सई के मां-बाप से ज्यादा पति-पत्नी बन चुके हैं।​

06 / 08
Share

जिगर से सवाल करेगा रजत

​रजत और सवि एक साथ मिलकर आइसक्रीम एंजॉय करेंगे और तभी वहां पर जिगर आ जाएगा। राजेंद्र अपने दामाद को देख सवाल करेगा कि वह कहां था, जिसपर जिगर झूठ बोल देगा कि वो छत पर था। लेकिन रजत सवाल करेगा कि मैंने तुम्हें आइसक्रीम पार्लर में एक लड़की के साथ देखा था। इसपर तारा बोल पड़ेगी कि जिगर नौकरी के लिए वहां गए थे।​

07 / 08
Share

सवि से इजहार-ए-इश्क करेगा रजत

​सई के स्पीच कॉम्पिटीशन के बाद रजत सवि पर चिल्लाएगा कि वो उसकी बेटी को रजत से दूर करने की कोशिश कर रही है। वहीं जब सवि वहां से जाने लगेगी तो रजत उसे पकड़कर खींच लेगा और उसे गले लगाते हुए 'आई लव यू' कहेगा। ये सब देख आशका के तन-बदन में आग लग जाएगी।​

08 / 08
Share

ठक्कर परिवार में फैलेगी सवि की प्रेग्नेंसी की खबर

​'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि ठक्कर परिवार को गलतफहमी होगी कि सवि मां बनने वाली है। इस बात से पूरा परिवार झूम उठेगा। वहीं रजत सवाल करेगा कि तुमने गलतफहमी दूर क्यों नहीं की। इसपर सवि जवाब देगी कि सई इस बात को नहीं सह पाएगी।​