GHKKPM 7 Maha Twist 30 July: आशका को ठेंगा दिखाकर सवि को मां बनाएगी सई, कोर्ट में तय होगा रजत संग रिश्ता

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 30 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं। शो में देखने को मिलेगा कि सवि आशका को फटकार लगाएगी। वहीं कोर्ट के सामने सई अपनी परी आंटी को चुनेगी।

गुम है किसी के प्यार में में आने वाले हैं ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले हैं ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 30 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बनाई हुई है। 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ने इसकी टीआरपी को बढ़ाने में भी मदद की है, जो कि कुछ दिनों पहले काफी लुढ़की हुई नजर आ रही थी। वहीं आज भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ सवि आशका को बातें सुनाएगी। वहीं सई कोर्ट में मां-बाप को छोड़कर सवि को चुनेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के इन 7 महाट्विस्ट पर-और पढ़ें

ईशा की एक गलती से रजत के घर में होगा मातम
02 / 08

ईशा की एक गलती से रजत के घर में होगा मातम​

​'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री कमरे में बंद होने की वजह से बेहोश हो जाएगी। ये सब किसी और के नहीं बल्कि ईशा के कारण होगा, जो उसे गुस्से में कमरे में बंद कर देती है। वहीं अमन भी सबके सामने ईशा पर आरोप लगाएगा।​

सवि को धमकी देगा रजत
03 / 08

सवि को धमकी देगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में अपनी मां की हालत देखने के बाद रजत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। वो सवि को धमकी देगा कि अगर उसकी मां को कुछ हुआ तो वो पूरे भोसले परिवार को नहीं छोड़ेगा।

लक्की के सामने गलती कबूलेगी ईशा
04 / 08

लक्की के सामने गलती कबूलेगी ईशा

ईशा को अपने किये पर पछतावा होता है। ऐसे में वो ठक्कर परिवार के सामने अपना गुनाह कबूलने का फैसला करेगी। वो लक्की से सच बताएगी, लेकिन लक्की उसे सबके सामने बोलने से रोक देगा।

आशका की हरकत से चौंकेगी सवि
05 / 08

आशका की हरकत से चौंकेगी सवि

सवि, सई को लेकर आशका के घर जाएगी, जहां उसे पता चलेगा कि वो अर्श के साथ दिल्ली गई हुई है। इस बात से सवि का पारा चढ़ जाएगा और वो आशका की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर भड़केगी। हालांकि सवि वहीं रहकर सई का ख्याल रखेगी।

आशका को बातें सुनाएगी सवि
06 / 08

आशका को बातें सुनाएगी सवि

आशका घर लौटने के बाद सई पर प्यार लुटाती है और सवि को तोहफे देती है। लेकिन सवि उसे बातें सुनाने का मौका नहीं छोड़ती। वो कहती है कि रजत की तरह ही उसके पास भी सई के लिए वक्त नहीं है। उसे क्या चाहिए, क्या नहीं, आशका को कुछ पता नहीं होता।

सवि को कोर्ट के सामने चुनेगी सई
07 / 08

सवि को कोर्ट के सामने चुनेगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई से पूछा जाएगा कि वो किसके पास रहना चाहेगी। इसपर सई सवि को चुनेगी, जिससे कोर्ट सवि से सवाल करेगा कि उसका और सई का आखिर क्या रिश्ता है।

कोर्ट में तय होगा सवि-रजत का रिश्ता
08 / 08

कोर्ट में तय होगा सवि-रजत का रिश्ता

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि और रजत का रिश्ता कोर्ट में ही तय किया जाएगा। रजत के पिता शांतनु से कहेंगे कि हमें दोनों की शादी करा देनी चाहिए। इससे सवि को अपनी बेटी मिल जाएगी और रजत को बेटी संभालने के लिए मां।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited