GHKKPM 7 Maha Twist: सच सामने आते ही पछतावे में डूबेगा रजत, आत्मसम्मान के चक्कर में शादी तोड़ेगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सवि एयरपोर्ट पर सरेआम रजत को तमाचा मारती है और उसे सच्चाई का पाठ पढ़ाती है। वहीं अमन सच्चाई से पर्दा उठाता है।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 31 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प हो गई है। शो में रजत और सवि के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि रजत घर छोड़कर जाने का फैसला कर लेता है। वो जाते-जाते अनुभव को सवि की जिम्मेदारी सौंपता है और कहता है कि तुम्हें उसका पूरा-पूरा ख्याल रखना होगा। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

रजत को ढूंढते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि रजत को रोकने के लिए एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। वहां पहले तो उसे एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन अपने पति को रोकने के लिए वह गिड़गिड़ाएगी, जिससे उसे अंदर जाने दिया जाएगा।

03 / 08
Share

सरेआम रजत को तमाचा मारेगी सवि

सवि रजत से मिलते ही तलाक के बारे में सवाल करेगी। इतना ही नहीं, वो एयरपोर्ट पर रजत को जोरदार तमाचा मारेगी और उसकी अक्ल ठिकाने लगाने की कोशिश करेगी। सवि रजत से उससे रिश्ता तोड़ने का कारण भी पूछेगी।

04 / 08
Share

सवि के खिलाफ जहर उगलेगा रजत

सवि गुस्से में रजत का कॉलर पकड़ लेगी। वहीं रजत उसका हाथ झटकते हुए कहेगा कि मुझे क्या मालूम नहीं है कि तुम्हारा और भवी का क्या चल रहा है। इसपर सवि कहेगी कि क्या चल रहा है? साफ-साफ बोलिये कि आप कहना क्या चाहते हैं।

05 / 08
Share

रजत को सच्चाई का पाठ पढ़ाएगी सवि

सवि और रजत का ड्रामा एयरपोर्ट पर सबका ध्यान खींचता है। सवि रजत से कहती है कि मुझे भी अर्श ने आपके और आशका के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने उसकी एक बात नहीं सुनी और उसे आपके पास लेकर आई। लेकिन आपने क्या किया।

06 / 08
Share

सवि के फेक वीडियो से पर्दा उठाएगा अमन

सवि और रजत की लड़ाई हो ही रही होगी कि तभी अमन का फोन रजत के पास आ जाएगा। अमन, रजत से बताएगा कि सवि और अनुभव का वीडियो नकली है और उसे एआई से बनाया गया है। ये बात सुनते ही रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

07 / 08
Share

रजत से रिश्ता तोड़ने का फैसला करेगी सवि

सवि अमन की बातें सुनकर हैरान हो जाएगी। उसे लगेगा कि मेरे पति को मेरे ऊपर भरोसा नहीं है। सवि कहेगी कि हमारी शादी भले ही मजबूरी में हुई, लेकिन मुझे लगता था कि हमारे बीच कम से कम भरोसा तो है। लेकिन अब मैं ऐसे इंसान के साथ नहीं रहूंगी, जिसे मुझपर जरा भी विश्वास नहीं है।

08 / 08
Share

पछतावे में चूर होगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। अमन की बातें सुनते ही रजत को अपनी गलती का एहसास होगा। वो पछतावे में चूर होगा। वहीं दूसरी ओर सवि फैसला कर लेगी कि वो अपने आत्मसम्मान को ठेंस नहीं पहुंचने देगी।