GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श के घटिया इरादों पर खिसियाएगी आशका, दिवाली पर सवि की जिंदगी में छाएगा अंधेरा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 31 October 2024: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत आशका की हरकतें सवि को बताएगा। वहीं सवि शांतनु और मिलिंद को फंसा देगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 31 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 31 October 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को ऊपर उठाने के लिए मेकर्स लगातार कोशिशें कर रहे हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि कियान अपने बाप रजत को पुलिस के हवाले करने का फैसला करता है। वहीं आशका रजत से बताती है कि उसने बदले की आग में ये सब किया। हालांकि रजत आते-आते आशका को बातें सुनाते हुए आता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।
रजत से सवाल-जवाब करेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत के आने के बाद उससे सवाल-जवाब करेगी। वो पूछेगी कि वो उसकी स्पीच सुने बिना कहां चला गया था। इसपर रजत उसे फोन दिखाएगा, जिसमें सवि की स्पीच रिकॉर्ड थी।
सवि को आशका की सच्चाई बताएगा रजत
रजत सवि को बताएगा कि वो अस्पताल गया था, जिसपर सवि हैरान रह जाएगी। रजत सवि से बताएगा कि आशका ने बदला लेने के चक्कर में सुसाइड का नाटक किया था।
आशका पर भड़केगा अर्श
अर्श अस्पताल में आशका पर भड़केगा और कहेगा कि तुम मौके का फायदा उठा सकती थी। लेकिन तुमने रजत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। अर्श कहेगा कि सब चीजें सेट थी, पुलिस और कियान का बयान।
अर्श को फटकार लगाएगी आशका
अर्श की बातें आशका को जरा भी अच्छी नहीं लगेंगी। वो उसे फटकारते हुए कहेगी कि यहां अस्पताल में मेरी हालत खराब है और तुम्हें रजत की बर्बादी की पड़ी है। आशका कहेगी कि मैं जिंदगी और मौत से लड़ रही हूं, लेकिन तुम्हें अभी भी रजत के बारे में ही पड़ी है।
मिलिंद का प्लान पड़ेगा उल्टा
मिलिंद रेस्त्रां में लकी को बुलाएगा और उसे क्वेश्चन पेपर देने की कोशिश करेगा। मिलिंद अपने साथ-साथ बाकी बोर्ड मेंबर्स को भी बुलाएगा। लेकिन लकी को फंसाने के चक्कर में वह खुद ही फंस जाएगा।
मिलिंद के साथ-साथ शांतनु को भी फंसाएगा लकी
मिलिंद के साथ-साथ शांतनु को भी लकी फंसा देगा। वो बोर्ड मेंबर्स के सामने बता देगा कि शांतनु मेरे भाई के ससुर हैं और मिलिंद मेरी भाभी के जीजू। इसपर बोर्ड मेंबर्स शांतनु और मिलिंद के काम पर उंगली उठाएंगे।
दिवाली पर छाएगा सवि की जिंदगी में अंधेरा
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि लकी के कारण सवि के मायके वालों की फिर से थू-थू होगी। यहां तक कि मीडिया में भी शांतनु और मिलिंद पर कीचड़ उछाला जाएगा। इस बात से सवि को तकलीफ होगी और वो रजत की मदद मांगने की कोशिश करेगी।
Top 7 TV Gossips: परिवार संग दिवाली नहीं मनाएंगे TMKOC के टप्पू, पैपराजियों के भद्दे कमेंट पर भड़कीं सना
पिता इलेक्ट्रिशियन, बेटे ने NEET परीक्षा पास कर गाड़ा सफलता का झंडा
अंबानी ऑफिस में काम करने पर मिलता है ऐसा तोहफा.. करोड़ों की शादी के बाद दिवाली गिफ्ट का Video देख चकरा जाएगा सिर
बाज की नजर भी मात खा गई, मगर कोई राजा में छिपा बाजा नहीं ढूंढ पाया
BTech छात्रों को मिली 64 लाख की जॉब, IITs आगे निकला ये कॉलेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited