GHKKPM 7 Maha Twist: रजत का नाम लेकर अर्श को ताना मारेगी आशका, बिगड़ैल कियान के होश ठिकाने लगाएगी सवि
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 December, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ सवि और आशका के बीच फिर से रजत फंस जाएगा। वहीं दूसरी ओर ईशा सवि को केस वापिस लेने के लिए कहेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 4 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में गदर काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन आ रहे ट्विस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि आशका को सवि का भेजा समन मिलता है, जिससे वो बौखला जाती है। वो रजत के ऑफिस में पहुंच जाती है। दूसरी ओर भाग्यश्री आशका के चक्कर में रजत को जोरदार तमाचा मारती है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं नहीं खत्म होते।और पढ़ें
रजत का साथ ठुकराएगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि आशका के साथ ऑफिस की लिफ्ट में फंस जाती है। लेकिन रजत उन्हें बचाने आ जाता है। रजत अपना हाथ आगे बढ़ाता है, जिसे आशका पकड़ने की कोशिश करती है। लेकिन रजत अपना हाथ उसके आगे से हटाकर सवि की ओर बढ़ा देता है। लेकिन सवि, अमन का हाथ पकड़कर बाहर निकल जाती है। और पढ़ें
अर्श पर भड़केगी आशका
अर्श, आशका पर भड़कते हुए आएगा कि मैंने तुम्हें मना किया था रजत से मिलने के लिए, लेकिन तुम उससे मिलने क्यों गई। इसपर आशका उसी पर गुस्सा निकालने लगेगी। वो कहेगी कि तुम्हारी बदौलत सवि ने मुझपर केस कर दिया है। कोर्ट में मेरी पेशी है। कहीं ये सब तुमने जानबूझकर तो नहीं किया है।
रजत का नाम लेकर अर्श को ताना मारेगी आशका
आशका, अर्श को फिर से रजत का नाम लेकर ताना मारेगी। वो कहेगी कि अब आना मुझसे जेल में मिलने के लिए। एक तरफ तुम हो जो बार-बार कहते हो कि मुझसे प्यार करते हो, इसके बाद भी तुमने मुझे मुसीबत में डाल दिया। दूसरी ओर रजत है, जो कहता है कि वो मुझसे नफरत करता है। लेकिन आज भी मेरे लिए वो अपनी पत्नी के खिलाफ खड़ा है।और पढ़ें
खुद को कमरे में बंद कर लेगा कियान
शो में दिखाया जाएगा कि कियान खुद को कमरे में बंद कर लेगा। हालांकि मास्टर की के जरिए रजत और आशका कियान तक पहुंच जाएंगे। रजत अपने बेटे को गले लगाएगा और कहेगा कि मैं सब ठीक कर दूंगा। वहीं कियान कहेगा कि मुझे आप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। आपकी पत्नी ने मेरी मम्मा पर केस कर दिया है और अब मैं सबको बता दूंगा कि वो एक्सीडेंट मैंने किया था।और पढ़ें
ghkkpm 7 maha twist (277)
ईशा के सामने दर्द बयां करेगी सवि
शो में दिखाया जाएगा कि ईशा कहेगी कि मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी बच्ची को उसके पति का प्यार मिले। इसपर सवि कहेगी कि रजत को प्यार करना आता है, लेकिन वो प्यार आशका के लिए है। वो आशका, जिसने हमेशा ही रजत को तकलीफ पहुंचाई है और उनका फायदा उठाया है। लेकिन इसके बाद भी रजत उसकी तरफ हैं। शायद मेरी किस्मत में ही प्यार नहीं है। और पढ़ें
ghkkpm 7 maha twist (280)
साड़ी में किसी साम्राज्य की महारानी से कम नहीं लगती अंकिता लोखंडे, रॉयल है एक्ट्रेस का हर लुक
जब 'शैतान ग्रह' पर नहीं है कोई जीवन, तो क्यों कहलाता है पृथ्वी का जुड़वां?
Eyesight Challenge: 13 की भीड़ में चुपके से बैठ गया 31 नंबर, मगर ढूंढने में फेल हो गए 99% लोग
Bigg Boss: सलमान खान के शो से धक्के मारकर निकाले गए थे ये सितारे, दुनिया-जहान में हुआ इज्जत का फालूदा
ये अमृत समान फल बन जाता है जहर, हो जाती है किडनी में पथरी, इतनी डोज के बाद करता है भारी नुकसान
Video: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में रोमांटिक हुआ कपल, वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले- 'मोमेंट है भाई मोमेंट'
Bigg Boss 18: ईशा सिंह के प्यार को दोस्ती का नाम दे बैठे अविनाश मिश्रा, कहा "I Like You लेकिन....."
देवेंद्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले CM, BJP विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण: सूत्र
20 सालों से Nargis Fakhri का बहन Aliya Fakhri से नहीं है कोई वास्ता, गिरफ़्तारी की खबरों पर चुप्पी साधे हुए है एक्ट्रेस
गाजीपुर बॉर्डर पर थमी वाहनों की रफ्तार, रेंगती नजर आई गाड़ियां; इन रास्तों पर लगा लंबा जाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited