GHKKPM 7 Maha Twist: रजत का नाम लेकर अर्श को ताना मारेगी आशका, बिगड़ैल कियान के होश ठिकाने लगाएगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 December, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ सवि और आशका के बीच फिर से रजत फंस जाएगा। वहीं दूसरी ओर ईशा सवि को केस वापिस लेने के लिए कहेगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 4 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 December, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में गदर काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन आ रहे ट्विस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि आशका को सवि का भेजा समन मिलता है, जिससे वो बौखला जाती है। वो रजत के ऑफिस में पहुंच जाती है। दूसरी ओर भाग्यश्री आशका के चक्कर में रजत को जोरदार तमाचा मारती है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं नहीं खत्म होते।

02 / 08
Share

रजत का साथ ठुकराएगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि आशका के साथ ऑफिस की लिफ्ट में फंस जाती है। लेकिन रजत उन्हें बचाने आ जाता है। रजत अपना हाथ आगे बढ़ाता है, जिसे आशका पकड़ने की कोशिश करती है। लेकिन रजत अपना हाथ उसके आगे से हटाकर सवि की ओर बढ़ा देता है। लेकिन सवि, अमन का हाथ पकड़कर बाहर निकल जाती है।

03 / 08
Share

अर्श पर भड़केगी आशका

अर्श, आशका पर भड़कते हुए आएगा कि मैंने तुम्हें मना किया था रजत से मिलने के लिए, लेकिन तुम उससे मिलने क्यों गई। इसपर आशका उसी पर गुस्सा निकालने लगेगी। वो कहेगी कि तुम्हारी बदौलत सवि ने मुझपर केस कर दिया है। कोर्ट में मेरी पेशी है। कहीं ये सब तुमने जानबूझकर तो नहीं किया है।

04 / 08
Share

रजत का नाम लेकर अर्श को ताना मारेगी आशका

आशका, अर्श को फिर से रजत का नाम लेकर ताना मारेगी। वो कहेगी कि अब आना मुझसे जेल में मिलने के लिए। एक तरफ तुम हो जो बार-बार कहते हो कि मुझसे प्यार करते हो, इसके बाद भी तुमने मुझे मुसीबत में डाल दिया। दूसरी ओर रजत है, जो कहता है कि वो मुझसे नफरत करता है। लेकिन आज भी मेरे लिए वो अपनी पत्नी के खिलाफ खड़ा है।

05 / 08
Share

खुद को कमरे में बंद कर लेगा कियान

शो में दिखाया जाएगा कि कियान खुद को कमरे में बंद कर लेगा। हालांकि मास्टर की के जरिए रजत और आशका कियान तक पहुंच जाएंगे। रजत अपने बेटे को गले लगाएगा और कहेगा कि मैं सब ठीक कर दूंगा। वहीं कियान कहेगा कि मुझे आप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। आपकी पत्नी ने मेरी मम्मा पर केस कर दिया है और अब मैं सबको बता दूंगा कि वो एक्सीडेंट मैंने किया था।

06 / 08
Share

केस बंद करने के लिए कहेगी ईशा

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशा अपना केस आगे बढ़ाने के लिए सवि को मना करेगी। ईशा का कहना होगा कि इस केस के कारण सवि और रजत के बीच दरार आ रही है, जिससे वो सवि को भी समझाने की कोशिश करती है।

07 / 08
Share

ईशा के सामने दर्द बयां करेगी सवि

शो में दिखाया जाएगा कि ईशा कहेगी कि मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी बच्ची को उसके पति का प्यार मिले। इसपर सवि कहेगी कि रजत को प्यार करना आता है, लेकिन वो प्यार आशका के लिए है। वो आशका, जिसने हमेशा ही रजत को तकलीफ पहुंचाई है और उनका फायदा उठाया है। लेकिन इसके बाद भी रजत उसकी तरफ हैं। शायद मेरी किस्मत में ही प्यार नहीं है।

08 / 08
Share

सई की जान खतरे में डालेगा कियान

'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा, जब कियान के चक्कर में स्कूल के बच्चों और सई की जान खतरे में पड़ जाएगी। दरअसल, कियान स्कूल बस ड्राइव करेगा, जिससे सबकी जान खतरे में आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर सवि को पता चल जाएगा कि एक्सीडेंट आशका ने नहीं कियान ने किया है।