GHKKPM 7 Maha Twist: पति को तलाक देकर मौत के दरवाजे पहुंचेगी सवि, रजत की बाहों में तोड़ेगी दम
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अपने आत्मसम्मान को चुनेगी और रजत को तलाक दे देगी। लेकिन इसके बाद उसका भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 4 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 January, 2025: एक्ट्रेस भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी आए दिन नया मोड़ ले रही है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जो टीआरपी में भी धूम मचा सकते हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में महाधमाका देखने को मिला। सवि रजत को रोकने के लिए एयरपोर्ट जाती है। भाग्यश्री वहां उसकी मदद करती है। सवि सरेआम रजत को खींचकर तमाचा मारती है। वहीं अमन उसे मामले का सच बताता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़े इन 7 महाट्विस्ट पर-
रजत को तलाक देगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि खुद तलाक के कागजों पर साइन करेगी। वो कहेगी कि मैं उस इंसान के साथ बिल्कुल नहीं रहूंगी, जिसे मुझपर विश्वास तक नहीं है। तलाक के कागज साइन करके सवि वहां से चली जाएगी।
पछतावे में चूर होगा रजत
सवि के जाने के बाद भाग्यश्री रजत को बातें सुनाएगी। रजत को अपनी गलतियों का एहसास होगा कि उसने अर्श की बातें सुनकर बहुत बड़ी गलती की है। उसे सवि पर किये गए सारे जुल्म याद आने लगेंगे।
गम में चूर सवि का होगा भयंकर एक्सीडेंट
सवि अकेले ही एयरपोर्ट से निकल पड़ेगी। गम में चूर सवि को बिल्कुल भी होश नहीं होगा और इसी दौरान उसका उसकी कार खाई से गिर जाएगी। सवि कार से बाहर गिरेगी और तभी कार में ब्लास्ट हो जाएगा।
खूनम खून होगी सवि
वहां मौजूद राहगीर सवि को देख चौंक जाएंगे और उसे बेंच पर लेटाएंगे। लेकिन सवि खून से लथपत होगी और बेहोश होगी। वहां मौजूद लोग सवि को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ेगी सवि
अस्पताल में सवि की हालत बेहद गंभीर रहेगी। वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ेगी। दूसरी ओर सवि के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार अस्पताल पहुंच जाएगा, जहां अपनी लाडली की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
गिरते-पड़ते अस्पताल पहुंचेगा रजत
रजत को जैसे ही पता चलेगा, वो तुरंत अस्पताल की तरफ रवाना हो जाएगा। वो भागकर सवि से मिलने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुभव उसे रोक देगा। अनुभव रजत से कहेगा कि आज उसकी जो हालत है, उसके जिम्मेदार सिर्फ तुम हो। तुम उससे किस रिश्ते से मिलना चाहते हो।
रजत की बाहों में दम तोड़ेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजत जबरदस्ती सवि के रूम में घुस जाएगा और उससे अपनी गलती की माफी मांगेगा। लेकिन सवि अपने पति की बाहों में ही दम तोड़ देगी।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited