GHKKPM 7 Maha Twist: एक-दूजे को कीचड़ से नहलाएंगे सवि-रजत, सई के बाप को जेल की हवा खिलाएगी आशका
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 September, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ ईशा और शांतनु रजत की मदद करेंगे। वहीं दूसरी ओर आशका के चक्कर में रजत को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 4 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 September, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने साल 2020 में टीवी पर दस्तक दिया था और तब से लेकर आज तक शो अपने ट्विस्ट के कारण छाया हुआ है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि रजत थका-हारा घर पर आता है, लेकिन परिवार के सारे सदस्य उसके खिलाफ रहते हैं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें
सवि पर कीचड़ फेंकेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत बास्केटबॉल दूसरी तरफ फेंकेगा, लेकिन वो गलती से कीचड़ में चली जाएगी। इसकी छींटें सवि की साड़ी पर पड़ेगी, जिससे उसका पारा हाई हो जाएगा।
एक-दूजे को कीचड़ से नहलाएंगे सवि और रजत
रजत की हरकत पर सवि भी बदला लेने से नहीं चूकती है। वो बास्केट बॉल को दोबारा कीचड़ में फेंकती है। इसी चक्कर में दोनों के बीच घमासान शुरू हो जाता है और वे एक-दूजे को कीचड़ से नहलाने लगते हैं।
घर के जेवर लेकर कनाडा भागेगी तारा
तारा किसी से फोन पर बात करती है और घर के सोने के जेवर लेकर कनाडा जाने का प्लान बनाती है। 'गुम है किसी के प्यार में' को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि तारा अपने पति के लिए ये कदम उठाएगी।
सवि की पीठ पीछे रजत की मदद करेंगे ईशा और शांतनु
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत को पूरा परिवार बॉयकॉट कर चुका है। लेकिन उसे अपने ससुराल यानी ईशा और शांतनु से मदद मिलती है। वे उसकी खाने से लेकर कपड़े तक में मदद करते हैं।
सवि को गलत समझेगी भाग्यश्री
भाग्यश्री चोरी छुप्पे टिफिन लेकर रजत के केबिन में जाएगी। लेकिन वहां पहले से ही खाने का डिब्बा मौजूद होगा। इसे देख भाग्यश्री को लगेगा कि ये सवि ने भेजा है और वह घर में क्लेश करवाकर रजत को खुश करना चाह रही है।
शराब पीकर आशका के घर पहुंचेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अर्श की बातों से परेशान रजत शराब के नशे में धुत्त होकर आशका के घर पहुंच जाएगा। वहीं आशका भी फोन करके सवि को बताएगी कि रजत यहां बखेड़ा खड़ा कर रहा है।
गणेश चतुर्थी पर रजत को गिरफ्तार करेगी पुलिस
गणेश चतुर्थी पर जहां पूरा परिवार जश्न में डूबा रहेगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस रजत को आशका के घर में कोहराम मचाने पर गिरफ्तार कर लेगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में सवि रजत के बचाव में क्या करेगी।
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
भारत की निगरानी के दायरे में होगा पूरा चीन, मध्य एशिया और दक्षिण चीन सागर, रूस देने जा रहा अचूक रडार
कल प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, कुंभनगरी को देंगे 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited