GHKKPM 7 Maha Twist: एक-दूजे को कीचड़ से नहलाएंगे सवि-रजत, सई के बाप को जेल की हवा खिलाएगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 September, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ ईशा और शांतनु रजत की मदद करेंगे। वहीं दूसरी ओर आशका के चक्कर में रजत को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 4 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 September, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने साल 2020 में टीवी पर दस्तक दिया था और तब से लेकर आज तक शो अपने ट्विस्ट के कारण छाया हुआ है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि रजत थका-हारा घर पर आता है, लेकिन परिवार के सारे सदस्य उसके खिलाफ रहते हैं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

सवि पर कीचड़ फेंकेगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत बास्केटबॉल दूसरी तरफ फेंकेगा, लेकिन वो गलती से कीचड़ में चली जाएगी। इसकी छींटें सवि की साड़ी पर पड़ेगी, जिससे उसका पारा हाई हो जाएगा।​

03 / 08
Share

एक-दूजे को कीचड़ से नहलाएंगे सवि और रजत

​रजत की हरकत पर सवि भी बदला लेने से नहीं चूकती है। वो बास्केट बॉल को दोबारा कीचड़ में फेंकती है। इसी चक्कर में दोनों के बीच घमासान शुरू हो जाता है और वे एक-दूजे को कीचड़ से नहलाने लगते हैं।​

04 / 08
Share

घर के जेवर लेकर कनाडा भागेगी तारा

​तारा किसी से फोन पर बात करती है और घर के सोने के जेवर लेकर कनाडा जाने का प्लान बनाती है। 'गुम है किसी के प्यार में' को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि तारा अपने पति के लिए ये कदम उठाएगी।​

05 / 08
Share

सवि की पीठ पीछे रजत की मदद करेंगे ईशा और शांतनु

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत को पूरा परिवार बॉयकॉट कर चुका है। लेकिन उसे अपने ससुराल यानी ईशा और शांतनु से मदद मिलती है। वे उसकी खाने से लेकर कपड़े तक में मदद करते हैं।​

06 / 08
Share

सवि को गलत समझेगी भाग्यश्री

​भाग्यश्री चोरी छुप्पे टिफिन लेकर रजत के केबिन में जाएगी। लेकिन वहां पहले से ही खाने का डिब्बा मौजूद होगा। इसे देख भाग्यश्री को लगेगा कि ये सवि ने भेजा है और वह घर में क्लेश करवाकर रजत को खुश करना चाह रही है।​

07 / 08
Share

शराब पीकर आशका के घर पहुंचेगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अर्श की बातों से परेशान रजत शराब के नशे में धुत्त होकर आशका के घर पहुंच जाएगा। वहीं आशका भी फोन करके सवि को बताएगी कि रजत यहां बखेड़ा खड़ा कर रहा है।​

08 / 08
Share

गणेश चतुर्थी पर रजत को गिरफ्तार करेगी पुलिस

​गणेश चतुर्थी पर जहां पूरा परिवार जश्न में डूबा रहेगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस रजत को आशका के घर में कोहराम मचाने पर गिरफ्तार कर लेगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में सवि रजत के बचाव में क्या करेगी।​