GHKKPM 7 Maha Twist: सवि की प्रेग्नेंसी पर झूम उठा ठक्कर परिवार, रजत के इस अंदाज पर धड़केगा सई की मां का दिल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 5 October, 2024: टीवी का चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' मनोरंजन का डबल डोज बन चुका है। आज भी शो में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां सवि की प्रेग्नेंसी को लेकर पूरा परिवार कंफ्यूज होगा। वहीं दूसरी ओर जिगर सवि के खिलाफ प्लानिंग प्लॉटिंग करेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 5 अक्टूबर को आएगा ये महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 5 October, 2024: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा और एक्टर हितेश भारद्वाज के 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए टीआरपी लिस्ट में भी छाया हुआ है। हालांकि इसे पांचवे नंबर से पहले नंबर पर लाने के लिए 'गुम है किसी के प्यार में' में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि आशका, रजत और सवि के करीब जाने से बुरी तरह चिढ़ जाती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं नहीं खत्म होते हैं।और पढ़ें
आग की तरह फैलेगी सवि की प्रेग्नेंसी की खबर
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि की तबीयत खराब होगी। उसे चक्कर और उल्टी आने की बात सुनकर परिवार को लगेगा कि सवि प्रेग्नेंट है। ये बात आग की तरह पूरे परिवार को पता चल जाएगी।
खुशी में नाचेगा पूरा परिवार
सवि की प्रेग्नेंसी की गलतफहमी पालकर पूरा ठक्कर परिवार खुशी में झूमेगा। वहीं रजत उन्हें नाचता हुआ देख कहेगा कि सवि इतनी भी बुरी नहीं है कि आप उसके बीमार होने पर नाचें। लेकिन भाग्यश्री बताएगी कि वो बीमारी पर नहीं प्रेग्नेंसी पर नाच रहे हैं।
प्रेग्नेंसी की अफवाह पर भड़केगा रजत
अपनी मां की बात सुनकर रजत भड़क जाएगा। वो सवि से कहेगा कि तुमने इनकी गलतफहमी क्यों नहीं दूर की कि तुम मां नहीं बन सकती। रजत सवि से कहेगा कि हमारे बीच ऐसा कुछ हुआ नहीं है और होगा तो भी तुम मां नहीं बन पाओगी।
सवि पर गंदी नीयत डालेगा जिगर
सवि माता रानी के पंडाल में जाने के लिए तैयार होगी। लेकिन जिगर उसे पर्दे के पीछे से देखेगा। यहां तक कि वो सवि की मदद के नाम पर कमरे में जाएगा और सवि को गलत तरीके से छुएगा। ये बात सवि को जरा भी पसंद नहीं आएगी और वो उसे वहां से जाने के लिए कहेगी।
सवि की प्रेग्नेंसी पर ताना मारेगी हरिणी की सास
सवि की प्रेग्नेंसी का जिक्र माता रानी के पंडाल में भी होगा। जहां हरिणी की सास सबके सामने उसे ताना मारेगी कि वो कभी मां नहीं बन सकती। इसपर सई भड़क जाएगी और उन्हें फटकारते हुए कहेगी कि मैं हूं उनकी बेटी, सुन लिया ना आपने।
सवि की ढाल बनेगा रजत
सई के साथ-साथ रजत भी सवि की ढाल बनेगा और हरिणी की सास को फटकारते हुए कहेगा, "आपसे पहले भी कहा था कि सवि मेरी पत्नी है और इसे किसी ने कुछ कहा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। आपको ये बात समझ नहीं आती। चलिए माफी मांगिये सवि से।"
सवि को जेल भेजेगा जिगर
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि जिगर एक फ्रॉड केस में सवि को फंसा देगा। इसकी वजह से समाज तो सवि को बुरा मानेगा ही, साथ ही रजत और उसका परिवार भी सवि से पल्ला झाड़ेगा।
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited