GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श का झूठ बिखेर देगा सवि का परिवार, अपना और सई का DNA टेस्ट कराएगा रजत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 5 September, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन महाधमाके हो रहे हैं। जल्द ही सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवि रजत को उसके अड़ियल बर्ताव के लिए बातें सुनाएगी। वहीं दूसरी ओर रजत अपना और सई का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला करेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 5 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 5 September, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' काफी चर्चा में रहता है। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि रजत और सवि एक-दूजे पर कीचड़ फेंकना शुरू कर देते हैं। दोनों पूरी सोसायटी के सामने कीचड़ में लड़ते हैं। लेकिन उनकी ये मस्ती ज्यादा देर नहीं टिक पाती। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें
शांतनु और ईशा को रजत का सच बताएगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत भोसले परिवार से झूठ बोलकर उनसे खाना और कपड़े लेगा। लेकिन सवि वहां पहुंच जाएगी और वह ईशा और शांतनु को बताएगी कि रजत ने सई के साथ गलत बर्ताव किया था। जिससे इन्हें घर में बॉयकॉट किया गया।
अपने ही परिवार को खिलाफ पाएगी सवि
सवि शांतनु को रजत की हरकतें समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन शांतनु उल्टा सवि को चुप करा देगा और रजत का साथ देगा। इसपर रजत मन में सोचेगा कि तुमने मेरे परिवार को मेरे खिलाफ किया। इसलिए मैंने तुम्हारे परिवार के साथ ऐसा किया।
रजत को बातें सुनाएगी सवि
सवि घर में आने के बाद रजत की हरकतों के लिए उसे बातें सुनाएगी। रजत को फटकारते हुए सवि कहेगी कि आपकी वजह से आज वो नन्ही सी बच्ची खुद पर शक करने लगी है। अपने आप को बैड गर्ल कहती है वो।
अपने पिता से रियलिटी चेक पाएगा रजत
रजत अपने मां-बाप को भी बातें करते हुए सुन लेगा। रजत के पिता राजेंद्र कहेंगे कि रजत एक अच्छा बाप नहीं है। वो समझ जाएंगे कि रजत के कारण ही सई गुमसुम रहने लगी है। यहां तक कि वे अपनी जायदाद तक सई के नाम करने का फैसला करेंगे।
शराब पीकर गम में डूबेगा रजत
रजत अपने कमरे में शराब के साथ नशे में चूर रहेगा। रजत कहेगा कि जिसे ये लोग अपना खून मानते हैं वो इस घर की बेटी है ही नहीं। रजत मन ही मन कहता है कि मेरे बारे में जानने की किसी ने कोशिश तक नहीं की है।
डीएनए टेस्ट कराने का फैसला करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता। शो में दिखाया जाएगा कि रजत डीएनए टेस्ट कराने का फैसला करेगा। वो कहेगा कि मैं सच का पता लगाकर रहूंगा।
गणेश चतुर्थी पर होगा हंगामा
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि रजत शराब पीकर आशका के घर तमाशा करने पहुंच जाएगा। रजत की हरकतों को देख आशका पुलिस को फोन कर देगी। ऐसे में पुलिस रजत को अपने साथ ले जाएगी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited