GHKKPM 7 Maha Twist: घुटनों के बल मंदिर जाकर बीवी की सलामती की कामना करेगा रजत, सवि के अतीत से होगा रूबरू

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 6 January, 2025: टीवी की दुनिया का धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' आज भी कई महाट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि सवि की सलामती के लिए रजत घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ेगा। वहीं दूसरी ओर शांतनु उसे उसके अतीत से रूबरू कराएगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 6 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 6 January, 2025: स्टार प्लस के धांसू सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसे देख दर्शक भी बेहद एक्साइटेड हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि सवि अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ती है। वहीं रजत जैसे ही वहां आता है, उसपर अनुभव का गुस्सा फूट पड़ता है। ईशा भी रजत को फटकारने में कसर नहीं छोड़ती। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

सवि की खातिर घुटने के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई के कहने पर रजत मंदिर मन्नत रक्षा का धागा लेने जाएगा। वो अपने घुटनों के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ेगा। तमाम तकलीफों के बाद भी रजत नहीं रुकेगा और मंदिर में सवि के लिए दुआएं करेगा।

03 / 08
Share

सवि के आगे अपना दर्द भूलेगा रजत

घुटने के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने से रजत के पैर बुरी तरह छिल जाएंगे। वो खून में लतपत होगा, लेकिन अपनी परवाह किये बगैर रजत नर्स को धागा सौंप देगा। वहीं नर्स भी रजत के कहने पर धागा सवि की कलाई में बांध देगी।

04 / 08
Share

सवि की सेहत में होगा सुधार

शो में दिखाया जाएगा कि सवि की हालत अचानक बिगड़ने लगेगी। डॉक्टर सवि को शॉक देने का फैसला करेंगे। लेकिन अचानक से सवि का बीपी और वाइटल सुधरने लगेगा, जिसे देख डॉक्टर भी कहेंगे कि ये तो चमत्कार है।

05 / 08
Share

रजत को सवि से मिलने से रोकेगा अनुभव

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि को होश आ जाएगा। पूरा परिवार सवि से मिलने जाएगा। सबसे पहले सई सवि से मिलने के लिए भागेगी। लेकिन जब रजत अंदर जाने लगेगा तो अनुभव उसे रोक देगा और कहेगा कि वो इंसान सवि से नहीं मिल सकता, जिसकी वजह से सवि की ये हालत है।

06 / 08
Share

सवि का सहारा बनेगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि को होश आने के बाद सई उससे बात करने की कोशिश करेगी। वो सवि से उसका हाल पूछेगी और कहेगी कि ये सब कैसे हुआ? सई अपनी परी मम्मा के पास रहने की ही जिद्द करेगी, जिससे सवि को भी राहत मिलेगी।

07 / 08
Share

सवि के अतीत के बारे में जानेगा रजत

शांतनु सवि की मेडिकल फाइल रजत को दिखाएगा। उस दौरान रजत को पता चलेगा कि सवि को गोली भी लग चुकी है। रजत हैरानी में शांतनु से सवि के बारे में पूछेगा। शांतनु सवि के अतीत के पन्ने रजत के सामने खोलेगा कि कैसे सवि का परिवार उससे अलग हुआ। सवि ने अपनी चाय की दुकान खोली। लेकिन किस तरह ईशान को बचाने के चक्कर में सवि को गोली लगी थी। ये सब जानकर रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

08 / 08
Share

सवि का सपना पूरा करने में मदद करेगा रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत सई के जन्मदिन पर सवि के लिए सरप्राइज प्लान करेगा। वो सई को आईपीएस ऑफिसर के रूप में तैयार करेगा और सवि से कहेगा कि तुम्हारा सपना पूरा करने की बारी आ चुकी है।