GHKKPM 7 Maha Twist: नशे में धुत आशका के कमरे में घुसेगा रजत, सौतन के सामने मिसेज ठक्कर बनकर दावा ठोकेगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 6 September 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत के कारण परेशान होकर सई खुद को छुपा लेगी। वहीं दूसरी ओर रजत शराब पीकर आशका के घर में तमाशा बनाएगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 6 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist, 6 September 2024: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस भाविका शर्मा और एक्टर हितेश भारद्वाज के 'गुम है किसी के प्यार में' ने फिर से टीआरपी में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जो दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। बीते दिन भी "गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि रजत अपना और सई का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला करता है। वहीं सवि उसे बातें सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। लेकिन "गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

खुद को सवि का बाप बनाने की कोशिश करेगा अर्श

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अर्श खुद को आशका के सामने सई का बाप बनाने की कोशिश करेगा। वो कहेगा कि मैं रजत से कही अच्छा पिता साबित हो सकता हूं। उस रजत को सई की बिल्कुल चिंता नहीं है, जबकि मैंने उसका कितना ख्याल रखा है।​

03 / 08
Share

अर्श को रियलिटी चेक देगी आशका

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि आशका अर्श को रियलिटी चेक देगी। वो कहेगी कि तुम सई का इस्तेमाल जलन में कर रहे हो। जबकि सई रजत की जान है और वो उससे प्यार करता है।​

04 / 08
Share

ईशा का एहसान चुकाने की कोशिश करेगी भाग्यश्री

​भाग्यश्री अपने टिफिन में ढेर सारा खाना लेकर ईशा के पास पहुंच जाएगी। वो ईशा से कहेगी कि तूने मेरे बेटे को खाना खिलाया, इसी वजह से मैं तेरा एहसान चुकाने आई हूं। वो ईशा के घर 4 गुजराती डिश लेकर जाएगी।​

05 / 08
Share

भाग्यश्री को बेवकूफ बनाएगी ईशा

​ईशा भाग्यश्री से कहेगी कि मैंने रजत को एग करी भी खिलाई थी, जो कि इसमें नहीं है। इससे भाग्यश्री परेशान हो जाएगी और भगवान से माफी मांगने लगेगी। वो रोते हुए कहेगी कि तूने हमारा धर्म भ्रष्ट कर दिया। हालांकि ईशा बाद में उसे शांत कराते हुए कहेगी कि ये सिर्फ मजाक था।​

06 / 08
Share

सई पर आएगा भाग्यश्री को तरस

​सई कमरे में बिल्कुल चुपचाप रहेगी। उसे ऐसा देख भाग्यश्री को भी उसपर तरस आएगा। भाग्यश्री सई के पास जाएगी और उसपर ढेर सारा प्यार लुटाने की कोशिश करेगी।​

07 / 08
Share

शराब पीकर आशका के घर तमाशा करेगा रजत

​शराब के नशे में रजत आशका के घर पहुंच जाएगा। वो घर में पहले आशका और अर्श का नाम चिल्लाएगा। इसके बाद रजत आशका के कमरे में घुस जाएगा और गेट बंद कर देगा। वहीं आशका ये सब देखकर सवि को फोन घुमा देगी।​

08 / 08
Share

आशका के सामने बीवी होने का हक जताएगी सवि

​'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि के सामने रजत को बुरा-भला कहेगी। लेकिन सवि उसके सामने हक जताते हुए कहेगी, "बस बहुत हुआ। पिछला चाहे कुछ भी हो, लेकिन अब मैं रजत की पत्नी हूं और मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती।"​