GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श का मुंह काला कर तमाशा बनाएगी सवि, अतीत का पन्ना खुलते ही बहाएगी आंसुओं की नदी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि सई की खातिर ठक्कर फैमिली में रहने के लिए तैयार हो जाती है। बाद में वो अर्श की भी अक्ल ठिकाने लगाती है।

Updated Jan 8, 2025 | 11:50 AM IST

01 / 00

'गुम है किसी के प्यार में' में 8 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 January, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में लीप आने वाला है, लेकिन उससे पहले मेकर्स ढेर सारे धमाकेदार मोड़ लाकर दर्शकों को खुश करने पर तुले हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि की सेहत ठीक हो जाती है और वो घर जाने का फैसला करती है। लेकिन सवि तय करती है कि वो रजत के साथ बिल्कुल नहीं रहेगी। हालांकि भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 00

ठक्कर परिवार में वापसी करेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री सवि को मनाने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि तुम दोनों भले ही तलाक ले लो, लेकिन सई से मत तलाक लो। ऐसे में सवि को सई के साथ बिताए वक्त को याद करेगी और फैसला करेगी कि वो ठक्कर फैमिली में ही रहेगी।

03 / 00

सवि के लिए सरप्राइज प्लान करेंगे रजत और सई

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि, सई के कमरे में रहे का फैसला करेगी। ऐसे में रजत उसके लिए तैयारियां करेगा। रजत सई के साथ मिलकर सवि के परिवार की तस्वीरें इकट्ठी करेगा और उसका फ्रेम सई के कमरे में लगाएगा। ये सब देखकर सवि भावुक हो जाएगी।

04 / 00

सई को आईएएस ऑफिसर बनाकर दम लेगा रजत

रजत सवि से कहता है कि तुम एक बार अपनी अलमारी चेक कर लेना कि उसमें सारा सामान सही से रखा है या नहीं। इसपर सवि अपनी अलमारी चेक करेगी और उसमें उसे यूपीएससी की किताबें दिखेंगी। यहां तक कि उन किताबों में सवि को ईशान की फोटो भी नजर आएगी।

05 / 00

अर्श के मुंह पर कालिख फेंकेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि भवी से कहेगी कि वो उसे अर्श के ऑफिस लेकर जाए। अर्श सवि को वहां देख भड़क जाएगा। लेकिन सवि कहेगी कि जो एआई से वीडियो बनाकर तुमने हमारे रिश्ते को बर्बाद किया था, उसका नतीजा तो देख लो। सवि इतने में अर्श के मुंह पर कालिख फेंक देगी।

06 / 00

अर्श का तमाशा बनाएगी सवि

सवि यहीं पर नहीं रुकती है। अर्श जैसे ही उसपर चिल्लाने की कोशिश करता है, तभी वहां पर अनुभव वीडियो बनाते हुए आ जाता है। वो कहता है कि अभी तो सिर्फ डील रद्द की है, अगर सवि की तरफ एक और कदम बढ़ाया तो तेरा तमाशा बनाने में वक्त नहीं लगेगा।

07 / 00

सई को आईएएस ऑफिसर के रूप में देख रो पड़ेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया सवि सई को उसके जन्मदिन पर परी बनाती है। लेकिन रजत अपने प्लान के मुताबिक, सवि को खुश करने की कोशिश करता है। वो सई को आईपीएस की वर्दी पहनाता है और अपनी बेटी को उस रूप में देख सवि की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं।

08 / 00

सवि से रिटर्न गिफ्ट मांगेगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि पूरा ठक्कर परिवार, चव्हाण परिवार बनकर सवि की पुरानी यादें ताजा करता है। लेकिन उन सबको देख सवि रोने लगती है। ऐसे में सई उसे चुप कराने की कोशिश करती है और उससे कहती है कि आप मुझसे वादा करो कि आप आईएएस ऑफिसर बनोगे। यही मेरा रिटर्न गिफ्ट होगा।