GHKKPM 7 Maha Twist: डरी-सहमी बीवी को छोड़ आशका के साथ रहेगा रजत, सवि के सामने जिगर की पोल खोलेगी तापसी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 October, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सवि जिगर के कारण अपने कमरे में डरी-सहमी होगी। वहीं अगले दिन तापसी उसके सामने जिगर का कच्चा-चिट्ठा खोलेगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 8 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 October, 2024: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को शो से बखूबी बांध दिया है। बीते दिन भी "गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि को जिगर गलत इरादों से छूता है, जिससे वो जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। लेकिन जिगर तारा और भाग्यश्री के सामने खुद भोला बन जाता है, जिससे सवि की बात कोई नहीं मानता। वहीं आशका के चक्कर में रजत, सवि के पास नहीं जा पाता। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

डरी-सहमी कमरे में रहेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि जिगर की हरकतों से सवि अपने कमरे में डरी-सहमी बैठी होगी। उसे समझ नहीं आएगा कि वो ये बातें किससे कहे। सवि पहले अपनी आई से ये बताने की कोशिश करेगी, लेकिन वो घर का मामला कहकर शांत हो जाएगी।

03 / 08
Share

डर में जी रही सवि का सहारा बनेगी सई

सवि के कमरे का दरवाजा कोई खटखटाएगा। डर में वो वास उठा लेगी। लेकिन तभी सई आवाज देगी कि परी मम्मा मैं हूं, जिससे सवि की जान में जान आएगी। सई अपनी परी मम्मा से कहेगी कि आप अकेली थी ना, इसलिए मैं आपके पास आ गई।

04 / 08
Share

रजत को सच बताने की कोशिश करेगी सवि

रजत को सच बताने के लिए सवि उसके पास फोनकॉल करेगी। लेकिन रजत उस वक्त कियान और आशका के साथ होगा। ऐसे में सवि उससे बात नहीं बता पाएगी। वहीं रजत भी झूठ बोल देगा कि वो मीटिंग में बिजी है।

05 / 08
Share

सवि-रजत को बात करता देख चिढ़ेगी आशका

रजत सवि से फोन पर हंसते-खिलखिलाते हुए बात करेगा और अपनी शादी के दिन को याद करेगा। रजत और सवि की इस बॉन्डिंग से आशका जलभुन कर राख हो जाएगी।

06 / 08
Share

सवि को मुंह बंद रखने के लिए कहेगी भाग्यश्री

अमन भाग्यश्री से पूछेगा कि सवि को आखिर हुआ क्या है, वो इतनी परेशान क्यों लग रही है। इसपर भाग्यश्री सवि के कमरे में जाकर उससे अपना मुंह बंद रखने और जिगर की बात को वहीं खत्म करने के लिए कहेगी।

07 / 08
Share

सवि को सच बताएगी तापसी

'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि सवि जिगर के बारे में मृणमय से बताएगी और तभी तापसी उसकी बातें सुन लेगी। तापसी सवि को अकेला पाकर बताएगी कि जिगर ही वो शख्स था, जिसने कनाडा में मुझे परेशान किया था।

08 / 08
Share

सवि को जेल भेजेगा जिगर

'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि सवि का मुंह बंद कराने के लिए जिगर उसे फ्रॉड केस में फंसा देगा, जिससे सवि को जेल जाना पड़ेगा। वहीं जेल से आने के बाद भी सवि का ससुराल उसके खिलाफ नजर आएगा। यहां तक कि रजत अपनी बेटी को भी सवि से छीन लेगा।