GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग जबरदस्ती कर सवि को घाव देगा अर्श, आशका को जबरन अपने घर में बसाएगा रजत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 9 January, 2025: टीवी के दमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अर्श मृणमयी संग जबरदस्ती करेगा। वहीं आशका को रजत जबरन अपने घर में ले आएगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 9 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 9 January, 2025: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। शो टीआरपी की रेस में आगे निकलने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि अपने ससुराल में रहने के लिए तैयार हो जाती है। रजत उसकी किताबें लाकर घर में रख देता है, लेकिन ये देख सवि भड़क जाती है। हालांकि रजत हार नहीं मानता और वो इन सब में सई का सहारा लेता है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता है।
सवि का अतीत उसके सामने लाएगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई नन्ही पुलिस ऑफिसर बनती है। वहीं उसके साथ-साथ ठक्कर परिवार के बाकी सदस्य वो सीन रीक्रिएट करते हैं, जहां सवि अपने बाबा की याद्दाश्त लाने की कोशिश करती है। ये सब देख सवि भावुक हो जाती है।
रजत की कोशिशों पर पिघलेगा सवि का दिल
जिस तरह से ईशान ने सवि के आजूबा की याद्दाश्त वापिस लाने के लिए गाना गाया था। उसी तरह से रजत भी याद्दाश्त वापिस लाने के लिए गाना गाता है। यहां तक कि रजत वो क्वोट भी कहता है, जो सवि परेशान होने पर बोलती है।
सवि से आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए कहेगी सई
सई सवि से कहती है कि आपने अपने आजूबा से वादा किया था कि आप आईएएस ऑफिसर बनकर रहेंगी। तो आप ये वादा पूरा कीजिए और यही मेरा रिटर्न गिफ्ट होगा। सई अपनी परी मम्मा से आईएएस बनने के लिए जिद करने लगती है।
अपनी नन्ही सी बेटी से वादा करेगी सवि
सवि अपनी बेटी को देख पहले उसे गले से लगा लेती है। इतना ही नहीं, वो सई से वादा करती है कि वो आईएएस का सपना पूरा करेगी और अपने आजूबा से किया हुआ वादा भी निभाएगी।
सवि से बदला लेगा अर्श
दूसरी तरफ अर्श के दिमाग में खिचड़ी पक रही होती है। वो सवि से बदला लेने का फैसला करता है और उसके लिए मृणमय का इस्तेमाल करता है। जिगर इन सब चीजों में अर्श को रोकता है, लेकिन वो उसकी एक भी बात नहीं मानता।
ghum hai kisikey pyaar meiin 7 maha twist (104)
आशका को घर में लाकर बसाएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत जबरदस्ती आशका को घर लेकर चला आएगा, जिसे देख बाकी परिवार परेशान होगा। रजत कहेगा कि अब से आशका हमारे साथ ही रहेगी।
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
माइनस 10 डिग्री में भी रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express, 3 घंटें में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर
12वीं के बाद करें ये 3 कोर्स, नौकरी की पक्की गारंटी, मिलेगा लाखों का पैकेज
सिर्फ ₹30 में देसी स्वाद, मिट्टी की हांडी में पकता है खाना, स्वाद ऐसा मटन और पनीर फेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited