GHKKPM 7 Maha Twist: नामकरण में फिर अपनी बेज्जती कराएंगे अर्श-आशका, सवि की ढाल बन जीजा को औकात दिखाएगा लकी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 9 November, 2024: टीवी का चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि निया के नामकरण का आयोजन होता है। वहीं दूसरी ओर जिगर के सामने लकी अपनी भाभी सवि की ढाल बनेगा।

गुम है किसी के प्यार में में 9 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 9 नवंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 9 November, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन महाट्विस्ट आ रहे हैं। शो ने टीआरपी लिस्ट में ऊपर उठने की कसम खा ली है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि लकी अपनी सच्चाई सवि के सामने बताता है, साथ ही मृणमय और बाकी लोगों से माफी भी मांगता है। वहीं दूसरी ओर शांतनु को अपनी वाइस प्रिंसिपल की गद्दी वापिस मिल जाती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले 9 महाट्विस्ट पर-और पढ़ें

निया के नामकरण में जिगर को लाएगी तारा
02 / 08

निया के नामकरण में जिगर को लाएगी तारा

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि घर में निया के नामकरण की बात छिड़ती है। लेकिन तारा उसमें जिकर को लाने की जिद पकड़ लेती है। वो अपने पिता के सामने भी कहती है कि जिगर नहीं आएंगे तो नामकरण नहीं होगा। यहां तक कि तारा उसे फोन करके नामकरण में आने का न्योता भी देती है।

जीत की मदद करेगी सवि
03 / 08

जीत की मदद करेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि जीत अपनी मन्नत के लिए तोहफा तय करेगा। ऐसे में सवि उसे समझाएगी कि अगर उसकी प्रेम कहानी बेहद खूबसूरत है तो उन्हें तोहफे में पेन और डायरी लेनी चाहिए और उसपर अपनी प्रेम कहानी लिखनी चाहिए।

जिगर का नाम सुनकर आग बबूला होगा रजत
04 / 08

जिगर का नाम सुनकर आग बबूला होगा रजत

सवि सबके लिए बाजार से कुछ न कुछ लेकर आएगी। वो जिगर के लिए भी कुर्ता लाएगी। लेकिन जब इस बारे में रजत को पता चलेगा तो वो भड़क जाएगा और कहेगा कि वो आदमी मेरे घर में नहीं आएगा। यहां तक कि वो तारा से भी बात करने की कोशिश करता है, लेकिन सवि उसे रोक देती है।

सवि के सामने आएगी जिगर की असलीयत
05 / 08

सवि के सामने आएगी जिगर की असलीयत

शो में दिखाया जाएगा कि सवि को एक्सीडेंट की चश्मदीद गवाह मिलेगी, जो उसे ईशा के एक्सीडेंट का हाल बताएगी। सवि को पता चलेगा कि एक्सीडेंट करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिगर था।

लकी से माफी मांगेगी सवि
06 / 08

लकी से माफी मांगेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि को समझ आ जाएगा कि लकी ने ईशा का एक्सीडेंट नहीं किया है। वो अपनी गलतफहमी के लिए लकी से माफी मांगेगी। हालांकि लकी भी उसे तुरंत ही माफ कर देगा।

नामकरण में अर्श और आशका को लेकर आएगा जिगर
07 / 08

नामकरण में अर्श और आशका को लेकर आएगा जिगर

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि जिगर खुद तो नामकरण में आएगा ही, साथ ही अपने साथ-साथ अर्श और आशका को भी ले आएगा। इससे नामकरण में मौजूद लोगों का मुंह उतर जाएगा। हालांकि नामकरण में भी अर्श और आशका का मजाक ही बनेगा।

सवि के सामने आएगी जिगर की असलीयत
08 / 08

सवि के सामने आएगी जिगर की असलीयत

शो में दिखाया जाएगा कि सवि को एक्सीडेंट की चश्मदीद गवाह मिलेगी, जो उसे ईशा के एक्सीडेंट का हाल बताएगी। सवि को पता चलेगा कि एक्सीडेंट करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिगर था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited