GHKKPM 7 Maha Twist: आशका को कैरेक्टरलेस कहेगा अर्श, घरवालों की गैर-मौजूदगी में सवि के साथ जबरदस्ती करेगा जिगर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 9 October, 2024: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अर्श आशका को कैरेक्टरलेस कहेगा। वहीं घरवालों की गैर-मौजूदगी में जिगर भी सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 9 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 9 October, 2024: टीवी के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में रोजाना ही महाट्विस्ट आ रहे हैं। बीते दिन भी भाविका शर्मा के सीरियल में देखने को मिला कि सवि जिगर की हरकत से परेशान होती है। वहीं स्कूल में तापसी उसे बताती है कि उसके साथ बुरी हरकतें करने वाला कोई और नहीं जिगह ही था। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आज के एपिसोड में इससे भी ज्यादा महाट्विस्ट आने वाले हैं।
जिगर पर फूटेगा सवि का गुस्सा
'गुम है किसी के प्यार में' में तापसी सवि को बताएगी कि जिगर ने उसे मुंह बंद रखने के लिए 3 लाख रुपये दिये हैं। इसपर सवि कहेगी कि मैंने उसे 15 लाख दिये थे। वहीं तापसी बताएगी कि जिगर बहुत बड़ा फ्रॉड इंसान है।
आशका संग रजत को कमरे में पाकर भड़केगा अर्श
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत के जाने के बाद अर्श आशका के कमरे में आता है। लेकिन तभी वहीं वेटर आकर आशका से रजत का पर्स मांगता है। इससे अर्श को पता चल जाता है कि रजत यहीं था और उसका पारा सातवें आसमान पर होता है।
आशका पर लांछन लगाएगा अर्श
अर्श आशका से कहता है कि जिसका पलड़ा भारी होता है, तुम उसी की ओर जा रही हो। अब तो मुझे तब भी हैरानी नहीं होगी, जब तुम कहोगी कि तुम्हें रजत के पास जाना है। अर्श अपनी शिकायतें लेकर रजत के पास भी जाता है, जहां रजत उसे कहता है कि मैं अपनी बीवी के साथ खुश हूं। ये शादी भले ही डील थी, लेकिन अब नहीं है।
सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा जिगर
सवि स्कूल से लौटेगी, लेकिन तभी वहां जिगर आ जाएगा। जिगर पहले तो सवि से माफी मांगेगा, लेकिन बाद में उसे बताएगा कि घर में कोई नहीं है। इससे सवि काफी डर जाएगी, वहीं जिगर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा। सवि जिगर के चंगुल से छूटने की कोशिश करेगी।
सवि को जेल में पाएगा रजत
घर लौटने के बाद रजत को सवि कहीं नहीं मिलेगी, जिससे वो घबरा जाएगा। रजत उसे ढूंढते हुए स्कूल भी जाएगा, लेकिन वहां सवि नहीं होगी। जब वो पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाने जाएगा, तब उसे पता चलेगा कि सवि सलाखों के पीछे बंद है।
सवि को थप्पड़ मारेगी तारा
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि तारा सवि को सबके सामने थप्पड़ मारेगी और कहेगी कि तूने खुद मेरे पति को फ्लर्टी मैसेज भेजे और बाद में मेरे ही पति पर मॉलेस्टेशन का आरोप लगाया। तारा के आरोप से सवि हैरान रह जाएगी।
सवि को कैरेक्टरलेस साबित करेगा जिगर
'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं खत्म नहीं होता। शो में दिखाया जाएगा कि रजत भी सबके सामने सवि का फोन चेक करेगा, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पुरुषों में क्यों बढ़ रहा गंजापन, बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में गंजेपन के ये 5 बड़े कारण, चौथा कारण कर देगा हैरान
IPL 2025 में 5 क्रिकेटर साबित होने वाले हैं छुपे रुस्तम, सबको चौंकाएंगे ये खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited